ढलती उम्र के साथ अजय को चढ़ा प्यार का बुखार, दीक्षा के पीछे मडराते आए नजर

0
304

उत्तराखंड के युवा गायक AMAN RAWAT का नया गीत LOVE KU BUKHAAR इन दिनों सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंंस्टा पर खूब धमाल मचा रहा है जिसे N B MUSIC ENTERTAINMENT यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच साझा किया गया है ,गीत में आवाज के साथ साथ एक्ट पर भी दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं l 

यह भी पढ़े : NCERT: पाठ्यक्रम में हुए बदलाव, अब नहीं पढ़ पाएंगे सुमित्रानंदन पंत की कविताएं

AMAN RAWAT  युवा दिलों की पसंद बने हुए हैं, इस बात का ख्याल रखते हुए AMAN RAWAT हर बार अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर जरूर आते हैं, इस बार वे अपने फैंस के लिए LOVE KU BUKHAAR गीत लेकर आए हैं, जिसे दर्शक पसंद भी कर रहे हैं, हाल ही में रिलीज हुए उनके इस नए गीत पर हजारों लोग अपना प्यार लूटा रहे हैं, वहीं आपको बता दें Janardhan Nautiyal द्वारा इस गीत को रचा गया तैयार है, जिसे Shailender Shailu ने अपने संगीत से इस और भी जबरदस्त बनाया l

यह भी पढ़े : इंस्टा रील्स पर ट्रेंड करता है मीना राणा का यह गीत, जल्द होगी लाखों में गिनती

वहीं इस गीत के वीडियो की बात करें तो इसमें आपको हिलीवुड जगत के डायनामिक एक्टर अजय सोलंकी नजर आएं,जिसमें उनके साथ दीक्षा बडोनी लीड रोल में नजर आई, यह दोनों उत्तराखंड के सुपरहिट कलाकार हैं जो की कई गीतों में दिख चुके हैं, अपने अभिनय से लगातार यह कलाकार दर्शकों के दिलों को जीत रहें हैं, वीडियो मेंअजय पर दीक्षा  के प्यार का भूत सवार हुआ दिख रहा है, पूरे गीत में वो दीक्षा के आगे पीछे घूमते नजर आ रहे हैं, लेकिन अजय को दीक्षा  क्या रिस्पांस करती हैं, इसे जानने के लिए आपको पूरा वीडियो आखिरी तक देखना होगा, इसी के साथ बताते चले की इस गाने का फिल्मांकन Nagendra Prasad ने किया है, Prem Bisht के डायरेक्शन में इस गाने को बनाया गया है , जिसे Ajay Bharti के द्वारा Choreograph किया गया है l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।