भारत की इस कफ सिरप को WHO ने बताया जानलेवा, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

0

भारत की बनी एक और कफ सिरप पर बैन लगाया गया है, WHO के मुताबिक यह हमारे शरीर के लिए बेहद हानि कारक है, इसके सेवन से कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में बालों में होती है यह समस्याए, जल्द करें बचाव

WHO ने भारत में बनी एक और कफ सिरप को जानलेवा बताते हुए अलर्ट जारी कर दिया है, इस कफ सिरप को लेकर इराक की ओर से आपत्ति जताई गई थी, पिछले 10 महीने में पांचवीं बार किसी भारतीय दवाई पर बैन लगाया जा सकता है, WHO के मुताबिक इसकी शिकायत  इराक से मिली थी, इसमें कुछ ऐसे तत्वों की मात्रा ज्यादा है जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मानसून में ऐसे करें मेकअप, 12 घंटे बाद भी चेहरा लगेगा फ्रेश

WHO ने बयान जारी करके कहा कि भारत की फोरर्ट्स (इंडिया) लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड कोल्ड सिरप बनाकर इराक की डैबीलाइफ फार्मा प्राइवेट लिमिटेड को सप्लाई करती है, वह इस दवा को ‘कोल्ड आउट’ नाम से बिक्री करती है,यह एक सर्दी की दवा है, आरोप है कि इराक में सप्लाई की गई इस दवा में जहरीले रसायन मिले हैं,WHO ने अपने बयान में कहा कि इराक की एक थर्ड पार्टी ने भारत में बनी कफ सिरप कोल्ड आउट (पैरासीटामाॉल और क्लोरेफेनिरामिन मालियट) को लेकर हमें जानकारी दी है की इस कफ सिरप की गुणवत्ता खराब है और यह सेहत के लिए खतरनाक है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version