दहेज की मांग पूरी न होने पर बेरहम पति ने पीट-पीटकर निकाला घर से

0
316

भारत में महिलाओं ने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में बहुत प्रगति की है, लेकिन शादियों में दहेज की समस्या बनी हुई है.  दहेज के लिए हत्या और उत्पीड़न के हजारों मामले सामने आते रहे हैं और एक ऐसा ही उत्पीड़न का मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां पत्नी दहेज में 8 लाख रुपये नहीं लाई तो पति और ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं बाद में आरोपी मायके पहुंचे और वहां भी पीड़ित संग मारपीट की।

यह भी पढ़े :  बहु के इंस्टा रील्स के बुखार से परेशान हुए सास-ससुर, गीत जमकर हो रहा वायरल

जिसके बाद पीड़िता के द्वारा पुलिस में शिकायत की गई l पुलिस ने इस मामले में पति समेत सात पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानकमाजरा गांव की रहने वाली है। साल 2017 में उसकी शादी हुई तो शादी के करीब डेढ़ साल बाद महिला के ससुर की मौत हो गई। जिसके बाद सुसराल पक्ष के लोग दहेज में आठ लाख रुपये की मांग करने लगे थे।

यह भी पढ़े : आखिरकार प्रभास और अपने रिस्ते पर खुलकर बोलीं कृति सेनन, फैंस का टूटा दिल

महिला ने जब दहेज देने में असमर्थता जताई तो उसे घर से निकाल दिया गया। महिला अपने मायके आ गई। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 24 अगस्त 2022 को ससुराल पक्ष के लोग महिला के मायके आये और दहेज में आठ लाख रुपये की मांग करने लगे। जब घरवालों ने दहेज देने से इनकार किया तो आरोपियों ने महिला संग फिर से मारपीट की। महिला के शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गए। अब पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने पति , सास, देवर, ननद तथा चाचा ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।