जब संजय भंडारी का हुआ बेड़ागर्क,तो वीडियो वायरल होने से कौन रोक सकता है।

0

हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हुआ म्यूजिक वीडियो बेड़ागर्क कुछ ही महीनों में यूट्यूब की दुनिया में धमाल मचा रहा है,गीत को संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ ने आवाज दी है,शैलेन्द्र शैलू ने इसे संगीत दिया है,अंश पंवार,पूजा भंडारी और संजय भंडारी ने गीत में अभिनय किया है,अजय भारती ने वीडियो को निर्देशित किया है,फिल्मांकन दीपांशु जंगली ने किया है,इसके निर्माता जस पंवार हैं। 

when-sanjay-bhandari-beda-gark-so-who-can-stop-the-video-from-going-viral

 

यह भी पढ़ें: रोहित चौहान के मोहिनी गीत ने 2 महीने में ही बटोरे इतने व्यूज,तोड़े सारे रिकार्ड्स।

संजय भंडारी अपनी रचनाओं से सबको प्रभावित करते हैं,अलग तरह का कांसेप्ट और युवाओं की पसंद के गीतों के लिए संजय युवाओं की पहली पसंद बन चुके हैं,ठेठ पहाड़ी शब्दों के मिश्रण और रचनाओं में नवीनता इनके गीतों की विशेष पहचान हैं।प्यार में बेड़ागर्क भी हो सकता है ये संजय भंडारी के गीत ने बतला दिया।संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ की जोड़ी कई सुपरहिट गीत दे चुकी है,इस लिस्ट में अब बेड़ागर्क म्यूजिक वीडियो भी शामिल हो चुका है।

यह भी पढ़ें: लाल रंग की साडी गीत रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया है।

यूट्यूब पर 2.2 मिलियन व्यूज और 19 हजार लाइक्स मिल चुके बेड़ागर्क म्यूजिक वीडियो को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं,यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी बेड़ागर्क को पसंद करने वालों की लम्बी तादात है,दर्शक इस गीत की धुन पर जमकर वीडियो बनाते हैं जो खूब वायरल होते हैं।

यह भी पढ़ें: युवा गायक मनमोहन गौनियाल ने गाया स्वर्गीय राही का लोकप्रिय गीत ,देखें आप भी।

बेडागर्क वीडियो में संजय भंडारी,अंश पंवार और पूजा भंडारी का जबरदस्त अभिनय देखने को मिला,गीत का असल अर्थ वीडियो के माध्यम से बखूबी दर्शाया गया जो दर्शकों को खूब पसंद आया,अजय भारती के निर्देशन में बने वीडियो को दीपांशु जंगली ने फिल्माया है,वीडियो की शूटिंग चोपता की खूबसूरत वादियों में की गई है।

यह भी पढ़ें: छ नंबर पुलिया के बाद संजय भंडारी का 4 नंबर चक्की भी मचा रहा धमाल,देखें आप भी।

बेड़ागर्क गीत प्रेम के रिश्ते में विश्वास की कहानी है,कि कैसे हम बिना हकीकत जाने सुनी सुनाई बातों को सच मान लेते हैं और अपने जीवन का बेड़ागर्क कर लेते हैं,संजय,अंश और पूजा ने अपने किरदार से वीडियो में जान फूंकी है,अगर आपने वीडियो पहले ही देख लिया है तो आप इसकी कहानी समझ गए होंगे यदि अभी तक नहीं देखा है तो जरूर देखें।

अगर आप अपना बेडगर्क नहीं कराना चाहते तो वीडियो से सीख जरूर लें,यहाँ देखें वीडियो :

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version