अपनी प्रेग्नेंसी की खबर पर ये क्या बोल गई करीना कपूर खान

0

एक्ट्रेस करीना कपूर खान( kareena kapoor khan ) को लेकर काफी समय से सोशल मीडिया पर एक चर्चा जोर पकड़ गई थी. एक्ट्रेस को लेकर कहा जाने लगा कि करीना कपूर खान एक बार फिर से प्रेग्नेंट हो गई हैं लेकिन एक्ट्रेस ने अब उन तमाम उड़ रही अफवाहों पर विराम लगा दिया है l

यह भी देखें निराश हुए रुबीना के फैन्स,फिनाले से पहले बाहर हुई दिलैक

आपको बता दें कि एक्ट्रेस खान ने अपनी इंस्ट्राग्राम स्टोरी के जरिए अपने फैंस को बताया है कि वह  कि वे प्रेग्नेंट(pregnancy) नहीं हैं. जी हां, ये बात बिल्कुल गलत है कि करीना कपूर तीसरी बार माँ बनने वाली है l एक्ट्रेस ने उड़ रही इन अपवाहों पर सच बताते हुए बोला  कि अरे ये तो पास्ता और वाइन का असर है मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं  सैफ कहते हैं कि देश की आबादी बढ़ाने के लिए पहले ही उन्होंने अपना काफी योगदान दिया है l

यह भी देखें आखिर नए रिश्ते को लेकर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुपी, कहा कि….

वही आपको बताते चले कि खान की तीसरी बार माँ बनने वाली खबर पर एक्ट्रेस की तरफ से तो विराम लग गया है पर सवाल यह भी है की आखिर एक्ट्रेस को लेकर यह झूठी खबर कैसे वायरल हो गई l वही फैंस के मनो में पकने वाला  ख्याली पुलाव की अबकी बार करीना  फिर से लड़के को जन्म देगी या लड़की तो अब सब बंद हो ही गया है l

यह भी देखें इंदिरा गांधी बनीं कंगना रणौत

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood  News चैनल को सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version