कुलणा पिछवाड़ी के हिट होने के बाद अब रांगड़ा प्रोडक्शन ने नया धमाकेदार गीत रिलीज कर दिया है, यह गीत भी सिर्फ आपके मनोरंजन हेतु बनाया गया है, जिससे आपके बीच उनके गीतों का ही माहौल बना रहे, यह गाना काफी जबरदस्त है, जिसे आज ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया.
यह भी पढ़ें: इस शादी सीजन डोला बंटी और दीक्षा का मन, नए गीत में दिखी झलक
धमाकेदार गीत ‘कुलणा पिछवाड़ी‘ से इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा रांगड़ा प्रोडक्शन अपने फैंस का फुल मनोरंजन करने को लगातार तैयार बैठा है, जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, कि अभी उनके इस गाने का क्रेज ही दर्शकों के बीच खत्म नहीं हो रहा है, और प्रोडक्शन भी इस माहौल को बिल्कुल भी खत्म ना करते हुए नए गीत की प्रस्तुति लेकर आया है, उनके इस नए गीत को आज ही रिलीज किया गया है जिसका टाइटल CHORI SIMRAN रखा गया है.
यह भी पढ़ें: मात्र इतने दिनों में लाखों बार देखा गया दर्शन फर्स्वाण का नया गीत, नहीं खत्म हो रहा क्रेज
Pammy DRK के लिखे इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसे आवाज भी उन्हीं के द्वारा दी गई है, यह प्रोडक्शन नए कलाकारों को एक मंच देने का कार्य करता है, जिससे उनका टैलेंट सभी के सामने उभरकर आता है, वहीं इस गीत की बात करें तो यह गीत दर्शकों की पसंद पर तैयार किया गया है, मतलब इस गाने की डीजे धुन आपको झूमने पर मजबूर कर देगी, और फिर आज लोगों को क्या चाहिए, ऐसा गीत जिसे सुनकर मजा भी आ जाए और नाच भी हो जाए, ठीक उसी तरह का यह पूरा गीत है, आज ही रिलीज हुए इस गीत को दर्शकों से फिलहाल अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: दरोलियों के लिए एक और मसालेदार गीत रिलीज, यहां सुनो और झूमों
वहीं आपको बता दें कि इस गीत का फिल्मांकन और संपादन का कार्य राजबीर गुसांई वा कविता पंवार ने किया है, जिसे मुकेश रांगड़ा और शीशपाल रांगड़ा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।