ऊंचाई वाले इलाकों में आज बदलेगा मौसम, इन जिलों में कड़ाके की ठंड देगी दस्तक

0
192

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज रात से मौसम करवट लेगा। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में 9 और 10 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना है जिसके बाद मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की शुरू हो आएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 8 नवंबर को रात से गढ़वाल मंडल के जनपदों में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथी पहाड़ी इलाकों में बूंदाबादी की संभावना है। वहीं 9 नवंबर को राज्य के देहरादून, टिहरी पौड़ी चमोली उत्तरकाशी पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश के अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें:बेजुबान को भी नहीं छोड़ा, हैवानों के शिकार से अब बिल्लियां भी असुरक्षित

10 नवंबर को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 10 नवंबर को कुमाऊं और गढ़वाल के जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। विज्ञान केंद्र के मुताबिक 10 नवंबर को देहरादून, पौड़ी,अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और टिहरी जिले में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ ही कुछ स्थानों में हल्की बारिश के आसार है। जबकि 4000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होगी। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में औसत तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है, जिसके बाद पहाड़ के साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंड होगी।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।