केदारनाथ में मौसम का बदला मिजाज, सीजन की पहली बर्फबारी से श्रद्धालु उत्साहित

0
161

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में मौसम ने करवट ली है और इस तीर्थस्थल पर सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। मंदिर परिसर और इसके चारों ओर की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे प्राकृतिक दृश्य बेहद मनोहारी हो गए हैं। इस मनमोहक दृश्य को देख श्रद्धालु आनंदित हो उठे और कई लोगों ने इस पल को कैमरे में कैद भी किया।

 

भीषण सर्दी के बावजूद भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भगवान शिव के दर्शन के लिए धाम पहुंच रहे हैं और ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से वातावरण गूंज उठा है।

 

इधर, चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में भी मौसम खराब बना हुआ है। प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब में लगातार दूसरे दिन हिमपात हुआ। यात्रा शुरू होने के बाद यह तीसरी बार है जब यहां बर्फबारी दर्ज की गई है। हालांकि रविवार की तुलना में सोमवार को हिमपात की तीव्रता कुछ कम रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम फिर बिगड़ा और बर्फबारी शुरू हो गई। शाम तक आसमान साफ हो गया, लेकिन क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बनी हुई है।