सेलिब्रिटी होना अपने में बड़ी बात है लेकिन आपके फैंस के मसाले की और देखा जाए तो भई महिलाओं के लिये खूबसूरत और बदलते फैशन के हिसाब से खुद को बदलना और ढालना आजकल गुनाह होता जा रहा है। क्योंकि आपके फैंस आपका पीछा नहीं छोड़ते और मसाला लगाने के लिए कही भी पहुंच जाते है l और इसी मसाले में आज हम करेंगे आपकी पोस्ट का पंचनामा और जानेगे फैंस का लगाया तड़का l
यह भी पढ़े : नया कुमाऊंनी गीत ‘हाय मोनी’ रिलीज, दीक्षा-आकाश की जोड़ी ने लगाए चार चांद
जी हां आज हम करेंगे उस अभिनेत्री की पोस्ट का पंचनामा जो आय दिन अपनी खूबसूरती के जलबे बिखेरती हुई सोशल मिडिया में नजर आती है l जी हां में बात कर रही हूँ हिलीवूड इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा नताशा शाह की जो हमेशा अपने फैशन को लेकर चर्चाओं के बाजार में बनी रहती है l
आपको बता दें की अभिनेत्री अपने इंस्टाग्राम आकउंट में संजय भंडारी के नए गीत सरु मैना पर अपनी कमर थिरकाती हुई नजर आ रही है जिसमें उन्होंने गले में पिछोड़ी डाली हुई है जिसके बाद उनकी इस वीडियों पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहें है तो कई यूजर मज़ाकिया टिप्पणियां भी करते नजर आ रहें है तो कई गुस्से में l उनके इस डांस वीडियों पर तो एक यूजर ने लिखा है कि की माफ़ कर दीजिए पर पिछोड़ी तो सही से डाल लो, अगर नहीं आती पहननी तो रहने दीजिए क्योंकि उत्तराखंड की पहचान है वो आशा करते है की आप समझोगी अगर रिस्पेक्ट कर रही हो तो सही से करो l
यह भी पढ़े : नया कुमाऊंनी गीत ‘हाय मोनी’ रिलीज, दीक्षा-आकाश की जोड़ी ने लगाए चार चांद
जरा एक्ट्रेस की हाल ही की पोस्ट पर अगर नजर डाले तो एक्ट्रेस अपने पार्टनर के साथ एक वीडियों में थर्टीफर्स्ट की पार्टी को डोबरा चाटी में सिलेब्रेट करने की बात कह रही है और अपने फैंस को भी पहाड़ों में इन्वाइट कर रही है जहां उनके फैंस अपनी फनी टिप्पणियों से बाज नहीं आए और तरह तरह की टिपणियां करने लगे गए एक यूजर ने तो लिख दिया की इनसे मिलने का मौका पाओ फ्री में वरना ये नहीं मिलने वाले और आगे कहा की इस से अच्छा किसी गरीब को अपने पैसे दे दो और उनका न्यू ईयर अच्छा मना दो l
यह भी पढ़े : दीवान सिंह पंवार और मीना राणा की गायिकी ने किया कमाल, 8 लाख बार सुना गया गीत
भई मोहतरमा कोई पोस्ट करें और पंगा न हो ऐसा भला हो सकता है ? नहीं ना कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है एक्ट्रेस की एक पोस्ट पर l आपको बता दें एक्ट्रेस ने एक वीडियों पोस्ट किया है जिसमें एक शायरी अपनी आवाज में कहती हुई नजर आ रही है जिसमें एक यूजर ने कह दिया की कुछ भी बोलती है कॉन्फिडेंस होना चाहिए कहने को ओवर कर रही है उसी के बाद लिख दिया पागल जिस पर एक्ट्रेस ने भी जवाब दे दिया की तेरा बाप पागल l जिसके बाद कई यूजर उनके इस रिप्लाई का सपोर्ट करते नजर आए तो कई उन्हें करारा जवाब देते हुए l
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।