हिमाद्री फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है उत्तराखंड के प्रमुख इष्टदेवों की भागवत कथा का लाइव प्रसारण,देखें।

0
हिमाद्री फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है उत्तराखंड के प्रमुख इष्टदेवों की भागवत कथा का लाइव प्रसारण,देखें।

हिमाद्री फिल्म्स (Himadri Films) द्वारा उत्तराखंड के प्रमुख इष्टदेवों की भागवत कथा का लाइव प्रसारण किया जा रहा है. कथा का प्रसारण आप फेसबुक पेज पर देख सकते हैं, आचार्यतत्त्वगुरू जी मुखारबिंदु से नैनीताल में कथा का कार्यक्रम आयोजिक किया गया है. 

यह भी पढ़ें: ब्वगटया मारी वीडियो में पन्नु संग शिवानी की जोड़ी आ रही है मचाने धमाल,देखें रिपोर्ट।

उत्तराखंड के इष्टदेव भक्तों को जानकर अपार हर्ष होगा कि उत्तराखंड के प्रमुख “इष्टदेवों की भागवत कथा” आचार्यतत्त्वगुरु जी के मुखारबिंद व पार्श्व संगीत प्रख्यात भजन गायक श्री नीरज मिश्रा जी के सुमधुर संगीत द्वारा कथा का संचालन किया जा रहा है. जो कि 04 जनवरी शुरू हो गया है, और 11 जनवरी तक चलेगा. जिसका लाइव प्रसारण आप सभी हिमाद्री फिल्म्स के फेसबुक पेज पर दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक दिखाया जाएगा. इसके अलावा आयोजित कथा के मुख्य अतिथि श्री प्रमोद तौलिया (वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्षद),श्रीमती बेला तौलिया (जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल एवं दर्जा राज्य मंत्री उत्तराखंड) रहे और श्री आनंद बल्लभ भट्ट (मैजिक रेस्टोरेंट),श्री विनोद जोशी (दिल्ली) का विशेष सहयोग रहा.

यह भी पढे़ं: माया का फेर म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म,देखें वीडियो।

फिल्म्स के निर्माता द्वारा आग्रह किया गया है कि सभी लाइव यज्ञानुष्ठान में अधिक से अधिक जुड़कर इष्टदेवों की कृपा के भागी बनें, वे अपनी संस्कृति परम्परा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है, भक्तगण सुंदर भजन भी आप सभी सुन सकते है पार्श्व संगीत प्रख्यात भजन गायक श्री नीरज मिश्रा जी के मीठे मीठे बहुत ही मधुर संगीत के साथ भजन सुनने को मिलेगा, नीरज मिश्रा जी प्रख्यात भजन गायक श्री अनूप जलोटा के परम शिष्य है, इसके अलावा कल यानी 11 जनवरी को अंतिम अष्टम दिवस पूर्णाहुति , व्यास पूजन एवं महाभंडारा होगा तो जो भी अभी तक की लाइव कथा में सम्मलित नहीं हो पाए वो हिमाद्रि फिल्म्स फेसबुक पेज से पुरे 7 दिन की कथा का श्रवण कर सकते है, अतः आप सभी लाइव वीडियो जरूर सुनें.

यह भी पढे़ं: चौथान पट्टी की विशेषता पर आधारित यह गीत, आप भी देखें।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version