उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

0
114
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में झमाझम हो रही बारिश का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है, सितंबर माह खत्म होने को तैयार है लेकिन इस माह लोगों के नसीब में धूप कम ही रही, आज यानि 23 सितंबर को भी मौसम वही हाल है जिसके बाद मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए महिलाओं ने मुंडवाये सर, सरकार पर लगाए आरोप

पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र में लगातार बारिश का सिलसिला बना हुआ है, मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर जिले में शनिवार को एक से दो दौर की बौछारें पड़ सकती हैं,  26 सितंबर तक मौसम का यही हाल रहेगा.

यह भी पढ़ें: अंकिता भंडारी को लेकर सीएम धामी का बड़ा एक्शन, पढ़ें पूरी खबर

साथ ही विभाग द्वारा येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है, बता दें शुक्रवार को भी दोपहर के समय देहरादून में झमाझम बारिश हुई, लगभग एक डेढ़ घंटे की बारिश से दून सराबोर हो गया, जगह-जगह जल भराव भी हुआ, मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य मार्ग और चौराहे जलमग्न हो गए, जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही भी बाधित हुई.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।