प्रदेश में कल मतदान, मैदान में 5405 प्रत्याशी

0
122

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कल मतदान की तैयारी जोरों पर है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव के मद्देनजर चुनावी सभाओं और रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके। आज प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं और अपने लिए वोट मांग रहे हैं। देहरादून समेत सभी जिलों में पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है, ताकि मतदान की प्रक्रिया सुचारु रूप से चल सके। मतदान के बाद, 25 जनवरी को मतगणना होगी ।

 

 

बता दें, उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में कुल 5405 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 11 नगर निगमों के मेयर पद के लिए 72, 89 नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 445 और पार्षद-वार्ड सदस्य पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में हैं। 23 जनवरी को होने वाले मतदान में उनका भाग्य तय होगा।

 

 

वहीं, उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश सभी सरकारी, निजी प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थानों, अर्द्ध शासकीय संस्थानों, निगमों, परिषदों, वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठानों में लागू होगा। सचिव विनोद कुमार सुमन ने मंगलवार को इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किया है। पहले के आदेश में केवल निकाय क्षेत्रों में ही अवकाश की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब पूरे प्रदेश में अवकाश रहेगा।इस अवकाश के दौरान, सभी कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मताधिकार के लिए सवेतन अवकाश दिया जाएगा, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।