विशाल और मंजू की जुगलबंदी में कच्ची दारू पीने की हो रही है बात,सुरेतु शब्द से खेलती हुई नजर आई गायिका

0
206
विशाल और मंजू की जुगलबंदी में कच्ची दारू पीने की हो रही है बात,सुरेतु शब्द से खेलती हुई नजर आई गायिका

उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका मंजू नौटियाल इन दिनों पूरे उत्तराखंड में धमाल मचा रही है सुरेतू मामा से उत्तराखंड के हर कोने में अपने नाम का डंका बजाने वाली मंजू नौटियाल लगातार सुर्खियां बटोर रही है, और दर्शकों के लिए जबरदस्त जबरदस्त गीतों का खजाना लेकर आ रही है l 

यह भी पढ़े : प्रकाश जोशी की आवाज में रिलीज हुआ नया गीत प्यारी सुंदरा, मिनी और पन्नू के दिखें अजब गजब नखरे

जी हां आपको बता दें की लगातार अपनी कड़क आवाज से दर्शकों को झकझोर कर देने वाली मंजू नौटियाल का एक और नया गीत Rani Jamuna रिलीज हो गया है जिसमें मंजू के साथ उत्तराखंड के उभरते कलाकार विशाल चमोली ने आवाज दी है l मंजू नौटियाल ने अपने इस नए गीत को RKG MUSIC & FILMS के यूट्यूब चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच जारी किया है l

यह भी पढ़े : पिगंली साड़ी पहन इस पहाड़ी छोरी पर आया पन्नू गुसांई का दिल, वीडियो वायरल

साथ ही आपको बता दें की इस नए गीत ‘रानी जमुना’ में अपना सुन्दर संगीत VIRENDER PANWAR के द्वारा दिया गया है वही इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है l साथ ही गीत के बोल की बात करें तो इस गीत में रानी जमुना से कच्ची दारु पिलाने की बात की जा रही है जबकि मंजू गैल्या शब्द में सुरतु गैल्या की बात कर रही है जिससे साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की गायिका बार बार सुरेतु शब्द से ही खेलती हुए नजर आ रही है l जिसे देखकर अब लगता है की मंजू नौटियाल का सुरेतु शब्द का जादू उनके इस गीत में नहीं चल पाएगा l कहते है न एक ही जोक पर बार बार नहीं हँसा जा सकता है तो एक ही शब्द पर बार बार कैसे झुमा जा सकता है l

यहां सुने गीत 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।