जैसा कि हम सब लोकगायक विरेन्द्र राजपूत के गायन क्षेत्र से अनजान नही है। उनकी लेखनी ओर गायकी एक वरदान है हमारे उत्तराखंड के लिए। आपने ओर हमने उनके अनेकानेक गीतों को सुना है, उत्तराखंड के थलु मेलु पर हमेशा ही गायक के शानदार शानदार गीत सुनने को मिले है और आगामी उत्तराखंड के पावन पर्व पर भी कुछ ऐसा ही हो रहा है l
यह भी पढ़े : नमनः देवभूमि का लाल सरहद पर शहीद
जी हां आपको बता दें बिस्मिलहा खां युवा पुरस्कार से सम्म्मानित गढ़गायक विरेन्द्र राजपूत की आवाज में वर्ष 2018 में गीत ‘कुण्ड सौड़ कु थलु रिलीज किया गया था जिसके ऑडियो फॉर्मेट को दर्शकों द्वारा ढेर सारा प्यार दिया गया था गीत की अपार सफलता के बाद अब गायक ने गीत का वीडियो फॉर्मेट भी जारी किया जिसका रिस्पांस भी दर्शकों के बीच शानदार रहा l गांव की याद में प्रेम से भरा हुआ यह गीत दिल छूने वाला है, क्योंकि ऐसे रस भरे गीत बहुत कम ही सुनने के को मिलते हैं, और कुछ महीनों पहले यह गीत sde प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज हुआ है ।
यह भी पढ़े : देहरादून का युवा अजीत dream11 में रातों रात बना करोड़पति, दो टीम बनाई और दोनों में लगा जैकपॉट
बता दें गीत के दिल छू लेने वाले लिरिक्स अजय नौटियाल के द्वारा रचे गए थे जबकि गीत में जान भर देना वाला संगीत ईशान डोभाल के द्वारा दिया गया था वही मनमोहनी रिदम सुभाष पांडेय की गीत में सुनने को मिली थी रज्जी गोसाईं के डायरेक्शन में तैयार गीत को दौलत राणा के द्वारा प्रोडूयस किया था वही अगर गीत की बात करें तो यह गीत रुद्रप्रयाग जिला जखोली ब्लॉक का अंतर्गत लस्या पट्टी के उरोली गांव के कुंड सौड़ में हर साळ बैसाख के महीने थलु (मेला ) होता ,जहां भगवान नगेला देवता, जगदी माता और शक्ति देवता की डोली नाचती है , साथ ही साथ पट्टी बांगर, हिंदो, ग्यारह गौं, भरदार, सिलगढ़, भिलंग, नागपुर और कुमाऊं से भगवान नगेला देवता के भक्त आते है और खुशी में झूमते गाते और नाचते है l बता दें इस पुरे गीत को कुंड सौड़ में फ़िल्माया गया है जो कि अब वैशाखी के पावन पर्व पर धूम मचाने लगा है l
यहां ले एक बार गीत के शानदार वीडियों का आंनद –
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।