उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक हर बार अपने नए गीत से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता बटोरते हैं,उत्तराखण्ड संगीत जगत में आज भले ही गायकों की लंबी कतार हो लेकिन उनके बीच कई गायक ऐसे है जिनके गीतों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई हैं, जैसे ही उनके नए गीत रिलीज होते है हाथोंहाथ उनके दर्शक उन गीतों को उठा लेते है जो उनके नए गीत में भी देखने को मिला है l
यह भी पढ़े :गर्मियों में बढ़ रही यह समस्या, ध्यान नहीं दिया तो स्किन हो सकती है बर्बाद
उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक आकांक्षा रमोला और लोकगायक वीरेंद्र राजपूत की जुगलबंदी में एक महीने पहले खूबसूरत गढ़वाली गीत जिगसौण्या छुँई रिलीज हुआ था जिसको प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में गायक ने अपने ओफ्फ्सियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले साझा किया था l दोनों की आवाज ने दर्शकों के दिलों को इस कदर छुआ की दर्शकों की डिमांड गीत के वीडियो को लेकर बढ़ने लग गई ,वजह गीत का जो दर्शकों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर गया वह गीत का कॉन्सेप्ट था जिसने आकांक्षा और वीरेंद्र के इस गीत को रातों रात वायरल कर दिया l
यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है देवभूमि का ये बच्चा, क्या आप भी जानते हैं इसे
बता दें वायरल हुए इस गीत का गायक ने वीडियो भी अपने ऑफिसियल यूट्यूब से जारी कर दिया है जिसमें मुख्य किरदार में RAHUL BHATT के साथ ANITA SAINDWAL और RASHMI RAWAT नजर आई है l पूरे वीडियो गीत का फिल्मांकन NARESH PAL के द्वारा किया गया है जो कि तारीफे काबिल रहा है l लोग वीरेंद्र राजपूत के इस वीडियो गीत को भी खूब प्यार दे रहें है और खूब सराह रहे हैं, कमेंट बॉक्स पर लोग सिर्फ उनके इस वीडियो गीत की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, जो दर्शता है कि किस हद तक लोगों को यह गीत पसंद आया होगा l
यह भी पढ़े : नीम करोली बाबा की भक्ति में डूबे इंदर आर्या, दर्शक बोले………
लोकगायक वीरेंद्र राजपूत काफी लंबे समय से उत्तराखंड संगीत जगत से जुड़े हैं, और आज की भीड़ में भी अलग नजर आते हैं, उऩकी आवाज में वो जादू है जो लोगो को अपना मुरीद बना देती है यही कारण है जब भी उनका गीत रिलीज होता है तो उनके चाहने वालों के चेहरे पर एक अलग ही मुश्कानआ जाती है l ठीक उसी लिस्ट में गायिका आकांक्षा रमोला का नाम भी शामिल है और जब दोनों लोकप्रिय गायकों की आवाज एक साथ सुनाई दे तो खुद ही अंदाजा लगाइए की दर्शकों की ख़ुशी किस हद तक बढ़ सकती है l
यहां देखें पूरा वीडियो =
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।