उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक विरेन्द्र राजपूत का नया गढ़वाली गीत सुरमा घसीला यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है,इस गीत को रणजीत सिंह ने संगीतबद्ध किया है।
लोकगायक विरेंद्र राजपूत ने प्रकृति,प्रेम, करुणा, श्रृंगार हर विधा पर आधारित गीत गाए हैं,इनके गीतों की विशेषता इनका स्वरचना होती है,एक शिक्षक होने के साथ ही विरेंद्र राजपूत दो दशकों से भी अधिक समय से उत्तराखंडी संगीत के लिए समर्पित हैं।
यह भी पढ़ें: रिलीज़ हुआ पिंक प्लाजो गढ़वाली गीत !सूर्यपाल अनिशा राज की तिकड़ी मचा रही है धमाल !
गिंजयाली फिल्म्स से विरेंद्र राजपूत के नए गीत को रिलीज़ किया गया है, सुरमा घसीला एक प्रेम प्रसंग पर आधारित गीत है जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को मिलने का निमंत्रण दे रहा है वो भी प्रकृति के रंग में जोड़कर,और उसके आने की आहट और सज श्रृंगार की मन गणंत कहानी रच रहा है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग जीतकर साहब सिंह रमोला लौटे काम पर ! हर्षिल वैली पर निकले शूटिंग करने !
विरेंद्र राजपूत इस गीत में अलग अंदाज में नजर आए,प्रमोशनल वीडियो में पहाड़ की वादियों के बीच इनके गीत गाने का अंदाज काफी आकर्षक नजर आया,इसे नवी बर्त्वाल ने फिल्माया एवं सम्पादित भी किया है।उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार रणजीत सिंह के संगीत और विरेंद्र राजपूत की गायिकी का अनमोल मेल इस गीत में देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: स्वरकोकिला मीना राणा ने दी गढ़वाली भजन ॐ श्री गणेशाय नमः भजन को आवाज !
आप भी आनंद लीजिए सुरमा घसीला गीत का।
हिलीवुड न्यूज़ की ख़बरें देखने के लिए यूट्यूब पर भी जुडिए।