वीरेंद्र राजपूत का नया गीत वायरल, यहां देखें वीडियो

0
148

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित हुए उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक वीरेंद्र राजपूत हर बार अपने नए गीत से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता बटोरते हैं,उत्तराखण्ड संगीत जगत में आज भले ही गायकों की लंबी कतार हो लेकिन उनके बीच वीरेंद्र के गीत एक अलग पहचान बनाए हुए हैं, और अब उनका नया गीत ‘अलगस्या’ भी रिलीज हुआ है, जो कि दर्शकों को खूब पसंद आ भी रहा है। 

यह भी पढ़ें: Kedarnath: हाई अलर्ट पर केदारघाटी, यात्रा रुकने के साथ हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू जारी

दरअसल, Namaste Films के यूट्यूब चैनल के बैनर तले वीरेंद्र राजपूत का नया म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘अलगस्या’ रिलीज़ हुआ है। बता दें, विरेन्द्र राजपूत के गानों का इन्तजार दर्शक बड़ा बेसब्री से करते रहते हैं और करें भी क्यों ना उन्होंने उत्तराखण्ड संगीत जगत को एक से बढकर एक सुपरहिट एल्बम दिए हैं जिनमे से कुछ गीत जैसे रमशा गोरख्याण,पल्या गौं की सुरजा, मथ्या खोला की बौ जैसे कई यादगार गीत हैं। अपने पाठकों को बता दें कि विरेंद्र राजपूत एक अध्यापक भी हैं और शायद इसी व्यस्थता के कारण इतना समय अब संगीत को न दे पाते हों पर जब भी समय लगता है उनका कोई न कोई गीत संगीतप्रेमियों के बीच आ ही जाता है।

यह भी पढ़ें: संजय भंडारी का लव सॉन्ग हुआ रिलीज, वीडियो मचा रहा धमाल।

बता दें, वीरेंद्र राजपूत द्वारा इस गीत को लिखा गया है, जिसका संगीत Sagar Sharma ने तैयार किया और जिसने इस गीत को और भी खूबसूरत बनाया।  वीरेंद्र राजपूत के गीत ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर लोग खो से जाते हैं, जो उनके इस गीत को लेकर भी देखने को मिल रहा है और  गाने को लोगों से बेहद प्यार मिल रहा है। वहीं इस पुरे म्यूजिक वीडियो  में Ruchi Rawat और  Nitin Pundir की जोड़ी को लिया गया है। साथ ही Navi Barthwal के डायरेक्शन में बने इस वीडियो में पहाड़ी लुक दिया गया है।

यहाँ देखें =