निधि राणा लगातार अपनी नवीनतम प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित कर रही हैं,रैंदा देहरादून गीत इतना लोकप्रिय हुआ कि अब निधि राणा को गायिका के तौर पर एक मुकाम हासिल हो चुका है,जिसके बाद निधि ने ट्रेंड को देखते हुए मैशअप भी गाया और अब उत्तराखण्ड संगीत के लोकप्रिय गायक वीरेंद्र राजपूत के साथ आवाज दी है।
आर्यन फिल्मस यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोकगायक वीरेंद्र राजपूत और निधि राणा का गीत मेरी सुवा सोभनी रिलीज़ हुआ है।मेरी सुवा सोभनी गीत को संगीत सुरेंद्र कोहली ने दिया है।
जरूर पढ़ें : रिलीज़ हुआ धनी शाह का ‘बाटा हिरदारी ‘वीडियो !माही सुरियाल और नेहा मुख्य भूमिका में !
दोनों ही गायकों ने गीत को बेहतरीन अंदाज में गाया है,गीत के बोल खासे प्रभावित करते हैं जिनमें एक पंक्ति “मेरी हुड़की तेरी कमरी दूयों कू एक ही नाप” काफी रोचक लगी।गीत का प्रमोशनल वीडियो रिलीज़ किया गया है जिसमें दोनों गायक/गायिका अपने गीत का भरपूर आनंद लेते दिखे।
जरूर पढ़ें : किशन महिपाल ‘पिंडर का छाला’ गीत जल्द करेंगे रिलीज़ ! फोक और फ्यूजन का होगा मेल !
गीत को रिधम गौरव मैठाणी और प्रदीप असवाल ने दिया है।गीत संगीत और गायन की दृष्टि से बहुत ही शानदार गीत बना है मेरी सुवा सोभनी।
Hillywood News
Rakesh Dhirwan