विराट कोहली कमाई के मामले में भी बने किंग,एक पोस्ट करने के लेते हैं करोड़ों।

0

विराट कोहली विश्व क्रिकेट में बड़ा नाम है,मैदान के अंदर हो या बाहर कोहली हर क्षेत्र में किंग बनते जा रहे हैं,सोशल मीडिया पर विराट की तकडी फैन फोल्लोविंग है,इंस्टाग्राम पर विराट को 252 मिलियन लोग फॉलो करते हैं,वो एशिया के सबसे अधिक फॉलोवर बटोरने वाले इकलौते इंसान हैं,दुनिया भर में टॉप फोल्लोविंग रखने के मामले में विराट 16 वें नंबर पर हैं इस लिस्ट में क्रिस्टिआनो रोनाल्डो टॉप पर हैं,सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं विराट कमाई के मामले में भी नया कीर्तिमान रच चुके हैं।

virat-kohli-also-became-king-in-terms-of-earning-takes-crores-for-posting-one-post

पढ़ें यह खबर: प्रीतम भरतवाण के नए गीत ने बांधा समां,कलाकारों ने जमा दिया रंग।

हाल ही में स्टॉकग्रो की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की नेट वॉर्थ 1050 करोड़ है,क्रिकेट के साथ ही विराट कमाई के मामले में भी कइयों को पछाड़कर आगे निकल चुके हैं,क्रिकेट जगत हो या सोशल मीडिया किंग कोहली हर तरफ से जोरदार कमाई करते हैं।

पढ़ें यह खबर: मोतिमा के बाद मोहनी ने जीता दर्शकों का दिल, मखमली आवाज रही लाजवाब

कहाँ से कितना कमाते हैं कोहली?

क्रिकेट:

अब आप सोच रहे होंगे विराट कोहली के जैसे तो और भी कई भारतीय क्रिकेटर हैं तो फिर विराट कमाई के मामले में भी किंग कैसे बने,तो आपको बता दें विराट वर्तमान में किसी भी अंतरास्ट्रीय क्रिकेटर से अधिक की कमाई करते हैं,विराट को भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड से A+ का दर्जा प्राप्त है कोहली को सालाना 7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं,विराट को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख,वनडे मैच के लिए 6 लाख,टी20 मैच के लिए 3 लाख बतौर मैच फीस मिलती है,इसके साथ ही कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक सीजन 15 करोड चार्ज करते हैं।

पढ़ें यह खबर: आदिपुरुष का देशभर में विरोध,मेकर बचाव में बोले बदलेंगे डायलॉग।

सोशल मीडिया एवं ब्रांड प्रमोशन:

क्रिकेट के साथ ही विराट सोशल मीडिया से भी खूब कमाई करते हैं एक रिपोर्ट की मानें तो विराट इंस्टाग्राम एवं ट्विटर पर प्रति पोस्ट 7 से 10 करोड़ चार्ज करते हैं,विराट वर्तमान में 18 से अधिक कंपनियों के ब्रांड एम्बेस्डर हैं जिसमें कई नामचीन कंपनियां शामिल हैं जो विराट को सालाना करोड़ों रुपए प्रमोशन के लिए देते हैं।

व्यवसाय:

क्रिकेट,ब्रांड प्रमोशन के अलावा विराट अपने खुद के व्यवसाय से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं,विराट अलग अलग क्षेत्रों में इन्वेस्ट करते हैं,होटल इंडस्ट्री ,फैशन इंडस्ट्री,स्पोर्ट्स ब्रांड जैसे खुद के ब्रांड चलाते हैं,मुंबई एवं दिल्ली में विराट की वन ऐट नाम से होटल फ्रेंचाइज है,साथ ही विराट फुटबाल,टेनिस,प्रो रेस्लिंग जैसी टीमों के मालिक भी हैं।इसके साथ ही मुंबई एवं गुड़गांव में करोड़ों के आलिशान बंगले हैं।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version