वायरल वीडियो, आखिर क्यों रोती हुई नजर आई सबकी चहिति इंस्टा स्टार तनु रावत

0
वायरल वीडियो, आखिर क्यों रोती ही हुई नजर आई सबकी चहिति इंस्ट्रा स्टार तनु रावत

हाल ही में एक वीडियों सोशल मिडिया बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख दर्शक भी असमंजस में पड़ गए है की आखिर यह कैसे हो सकता है और कैसे में हो गया ? वीडियों में सबको अपनी दिलकश आदाओं से झकझोर कर देने वाली सबकी चहिति इंस्ट्रा क़्वीन तनु रावत रोती हुई नजर आ रही है l 

यह भी पढ़े : जानिए इंस्ट्राग्राम की क़्वीन कैसे मचा रही है अपनी रील्स से सोशल मीडिया में धमाल 

जी हां में बात कर रही ऋषिकेश की जानी मानी रील्स क़्वीन तनु रावत (tanu rawat ) की l तनु रावत किसी परिचय की मोहताज तो नहीं है लेकिन फिर भी आप सभी को बता दू की तनु उत्तराखंड की एक रील्स स्टार, डांसर और मॉडल हैं। वह कई वीडियो में नजर आ चुकी हैं। वह अपने सुंदर रूप, सुंदर मुस्कान, शैली और अद्भुत व्यक्तित्व के लिए जानी जाती  है। वह अपने कृत्यों के लिए हमेशा दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल करती हैं। और अब उत्तराखंड ही नही बल्कि भारत में भी उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन इन सब के बीच तनु रावत का एक वीडियों सामने आ रहा है जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही है l वायरल वीडियों में तनु यह बताती हुई नजर आ रही है की उनका इंस्ट्रग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है स्टार अपनी यह बात बताते बताते भावुक हो पडी l 

यह भी पढ़े : सर्दियों में फटी एड़ियों से परेशान लोग जरूर अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत ठीक होगी समस्‍या

आपको बता दें की तनु  के इंस्ट्राग्राम अकाउंट में उनके 3  मिलियन फॉलोवर्स थे और वह अपने अलग अलग अंदाज में बनाई गई वीडियों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है l उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है जिसमे वह अपनी डेली लाइफ का तड़का भी आय दिन डालती रहती हैl लेकिन इतनी मेहनत के बाद इंस्ट्रा क़्वीन का अकॉउंट बैन कर दिया गया है l तनु रावत सबसे सहायता की बात करती भी नजर आ रही है  l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version