आखिरकार मिल ही गया विनोद! इस वीडियो में जानिए कौन है विनोद !

1

विनोद विनोद विनोद हर जगह यही छाया हुआ था लेकिन आखिरकार मिला उत्तराखंड में,हन्त्या तेरु प्यार कु गढ़वाली गीत में पता चला है आखिर ये बिनोद था कौन। 

यह भी पढ़ें : संगीतकार के साथ ही शैलेन्द्र अभिनय में भी कर रहे धमाल!माया वीडियो में आए नजर !

Np Films  उत्तराखंड में नवीन प्रयासों के लिए जाना जाता है ,और हर बार कुछ न कुछ नया दर्शक इनके माध्यम से देख पाते हैं,चाहे लॉकडाउन की भुक्की हो या अब ये हन्त्या तेरु प्यार कु,ताजा मुद्दों को कैसे प्रयोग में लाना है निर्देशक नागेंद्र प्रसाद से बेहतर कोई नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें : गीताराम कंसवाल मचा रहे हैं धूम !रिलीज़ हुआ स्याली भरुणा 2 !

संजय भंडारी एवं रेखा भारती की आवाज में रिकॉर्ड इस गीत को अनिल नौडियाल ने संगीत दिया है,वीडियो रॉनी शाह एवं ख़ुशी भारद्वाज पर फिल्माया गया है एवं इसमें सह-अभिनेता की भूमिका में सावन दास, राजीव आर्य,दीपक,एवं विकास नजर आए,फिल्मांकन एवं निर्देशन नागेंद्र प्रसाद ने किया है,वीडियो को कोरियोग्राफ रॉनी शाह ने ही किया है।

यह भी पढ़ें : रिलीज़ हुआ मेरी भाना वीडियो !दिव्या नेगी का दिखा पहाड़ी अंदाज !

इस वीडियो को बेहद ही आकर्षक ढंग से पेश किया गया है साथ ही सोशल मीडिया के फायदे नुकसान भी आपको इसमें नजर आ जाएंगे,हर वो बात सोशल मीडिया पर सच्ची नहीं होती जिसकी अफवाह उड़ा दी जाती है,इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विनोद नाम के व्यक्ति ने तहलका मचा रखा है और हर मेमे मेकर्स को नया मटेरियल मिल गया जिससे देखते ही देखते विनोद इतना प्रसिद्ध हो गया कि विनोद का कमेंट हर पोस्ट पर दिखने लगा ,

यह भी पढ़ें : आने वाला है सुर सुरया बथों ! रुहान ने पोस्टर किया जारी !

लेकिन क्या कोई अंदाजा लगा सकता है कि कोई इस वायरल विनोद से भी प्यार करेगा लेकिन ऐसा हुआ है,हर जगह विनोद छाने लगा तो इससे एक पहाड़ी लड़की प्रभावित हो गई और दिल दे बैठी विनोद को,लेकिन इस बीच नुक्सान हुआ उसके बचपन के प्रेमी का जिसने न जाने कितने सपने देखे थे लेकिन कोई विनोद नाम का आया और उससे उसका प्यार ही छीन लिया।

यह भी पढ़ें : रिलीज़ हुआ बौ सुरेला वीडियो संजू सिलोड़ी और रूचि की जोड़ी ने बाँधा समां !

एक बार ख़ुशी भारद्वाज ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया और दिखला दिया सिर्फ डांस ही अभिनय नहीं होता इसमें आपके हाव भाव भी मायने रखते हैं जिसमें ख़ुशी निपुण हैं,इसका प्रमाण ख़ुशी ने कई वीडियो में दिया है।टॉनी शाह एवं टीम ने भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।

विनोद है कौन इसके लिए आपको वीडियो तो देखनी ही पड़ेगी: 

Exit mobile version