उत्तराखँड में आज विक्रम-ऑटो, बस और ट्रकों का चक्काजाम, विधानसभा का करेंगे घेराव

0
171
उत्तराखँड में आज विक्रम-ऑटो, बस और ट्रकों का चक्काजाम, विधानसभा का करेंगे घेराव

परिवहन विभाग ने देहरादून के डोईवाला और ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में निजी सहभागिता से ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर शुरू किए हैं। वाहनों की फिटनेस अनिवार्य करने के विरोध में विक्रम, ऑटो, बस, ट्रक, सिटी बस संचालक विरोध कर रहे हैं,वहीं, आरटीए देहरादून के दस साल से पुराने डीजल ऑटो, विक्रमों का संचालन बंद करने के फैसले का भी भारी विरोध हो रहा है। उत्तराखंड विक्रम, ऑटो रिक्शा परिवहन महासंघ, सिटी बस सेवा महासंघ सहित गढ़वाल मंडल की करीब 15 यूनियनों के साथ ही कुमाऊं मंडल की यूनियनों ने भी आज मंगलवार को प्रदेशव्यापी चक्काजाम की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें: देहरादून में हुआ बड़ा हादसा, बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कूचला

संचालकों के इस कदम से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सड़कों पर हजारों यात्री आज बस,विक्रम के इंतजार में दिखाई दिए, वहीं बता दें कि यह सभी संचालक बन्नू स्कूल में एकत्र होकर विधानसभा कूच करेंगे, वहीं, परिवहन आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने सभी डीएम, एसएसपी, आरटीओ, एआरटीओ को पत्र भेजकर चक्काजाम होने पर वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है। उधर, विक्रम जनकल्याण सेवा समिति ने कहा है कि वह चक्काजाम में नहीं केवल विधानसभा कूच में शामिल होंगे.

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ