लंबे समय बाद ‘तेरी माया’ गीत से विजय भारती ने स्क्रीन पर की वापसी

0
लंबे समय बाद 'तेरी माया' गीत से विजय भारती ने स्क्रीन पर की वापसी

‘तेरी माया’ गीत से उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक विजय भारती ने लम्बे अरसे बाद पर्दे पर वापसी कर ली है, एक वक्त था जब इंडस्ट्री में उनका भपका था, अपनी सादगी से लाखों दर्शकों का दिल जीतने वाले विजय काफी समय से इंडस्ट्री में निर्देशक के तौर पर काम कर रहे हैं, पर सभी के प्यार को देखते हुए वे एक बार फिर अपने एक्टिंग टैलेंट से आप सभी के दिलों पर राज करने आ गए हैॆं.

यह भी पढ़ें: रेशमी रूमाला गीत रिलीज, नताशा की कातिल अदा पर फिदा हुए अजय सोलंकी

विजय भारती का नया गीत तेरी माया रिलीज हुआ है, R3 FILMS के यूट्यूब चैनल से आए गीत में विजय के साथ वंदना धस्माना मुख्य किरदार में दिखी,  एक समय था जब हर दूसरे गीत में विजय नजर आते थे, उनके गीतों का दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज था, भले ही कुछ समय से विजय ने एक्टिंग फील्ड से दूरियां बनाए रखी, लेकिन आज जब उन्होंने अपने नए गीत से वापसी की तो याकीन मानिए उनके फैंस का तो मानो खुशी का ठिकाना नहीं रखा.

यह भी पढ़ें: ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ के पहाड़ी वर्जन ने इंटरनेट पर लगाई आग

Teri Maya गीत में सूर्यपाल श्रीवाण ने अपनी आवाज दी है, जिसे संगीत V.CASH BABA ने दिया है, इसकी लिरिक्स राइटिंग भी सूर्यपाल ने की है, अक्सर डीजे पैटर्न पर आधरित गीत लेकर आने वाले सूर्यपाल का यह गीत बेहद अलग है, जो वाकई बहुत खूबसूरत है, उनकी आवाज ने इस पूरे गीत को एक अलग फील दिया, तो वहीं विजय और वंदना के अभिनय ने इस पूरे गीत को कंप्लीट किया, हासीन खूबसूरत वादियों पर फिल्माएं इस गीत में दोनों के रोमांस ने इस गीत को खास बनाया.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया नया जौनसारी गीत ‘बिजुमा’, फैंस को पसंद आई ये नई जोड़ी

इस गीत में अभिनय के जलवे भिखेरने वाले Vijay Bharti ने इस गीत को डायरेक्ट भी किया है, फिल्मांकन और संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है, R3 FILMS & Prasad Kulkarni ने इसे प्रोड्यूस किया है, अगर आपने अभी तक यह गीत नहीं देखा तो आज R3 FILMS के यूट्यूब पेज पर विजिट कर इस गीत का आनंद ले सकते हैं.

यहां देखिए पूरा गीत: 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version