पधानों की शिल्पा छोरी वीडियो गीत में विजय भारती के साथ मीनाक्षी की जोड़ी जमी देखें वीडियो !!

0
vj bharti

पर्वतीय बिगुल फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर गुरुमीत गुसाईं के स्वरों में पधानों की शिल्पा छोरी गीत का वीडियो रिलीज़ हुआ है ,सोचने योग्य विषय है ऐसे बेहतरीन गीत को अभी तक कम ही दर्शक देख पाए हैं।

BIG BREAKING : फिल्म कन्यादान विवादों में! प्रोडक्शन हॉउस एवं निर्माता के बीच सोशल मीडिया पर तीखी जंग जानें क्या है पूरा मामला !!

विजय भारती अपने अभिनय एवं निर्देशन से संगीत जगत में अपनी खासी पहचान रखते हैं और कुछ ऐसा ही आपको शिल्पा छोरी के वीडियो में देखने को मिलेगा। विजय भारती के साथ मीनाक्षी की शानदार जोड़ी जमी है ,

दक्ष कार्की ने गाया उतरैणी कौथिक गीत !! स्वर्गीय पप्पू कार्की की संगीत विरासत सँभालने का है जिम्मा !!

गीत के बोलो के साथ ही संगीत का शानदार तालमेल गीत में देखने को मिला, वीडियो मे कोरियोग्राफी विजय भारती ने ही की है ,निर्देशन प्रदीप भंडारी का है ,छायांकन सोनी कोठियाल एवं नागेंद्र प्रसाद ने संपादन में अपनी भूमिका निभाई है।

जरूर पढ़ें : स्याला मेरा बिगड़ी किलै गीत का विमोचन न्यूजीलैंड में, देखे स्याला जीजा का जबरदस्त सवांद !

दोनों ही कलाकारों की जोड़ी स्क्रीन पर शानदार जम रही है ,दर्शकों की नजर असरदार खबर के बाद जरूर इस वीडियो की तरफ जाएंगी, जल्द मिलेंगे इस से जुडी कुछ अन्य ख़बरों के साथ।

Hillywood News
Rakesh Dhirwan

Exit mobile version