अपनी बेजोड़ गायन शैली के दम पर देश विदेश में लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाने वाले दीवान सिंह पंवार एक बार फिर नया जागर ‘भैरो जागर ‘ दर्शकों के बीच लाकर इस साल का बड़ा धमाका कर गए है जो की दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, और दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है l
यह भी पढ़े : अनीशा रांगड़ के इस लुक के सामने हिलीवुड की सभी हीरोइन हुई फेल
आपको बता दें कि सुप्रसिद्ध लोकगायक दीवान सिंह पंवार( diwan singh panwar ) का नया जागर ‘भैरो जागर ‘ रिलीज हो गया है जिसको की कठैत प्रोडक्शन के बैनर तले जारी किया गया है , जो की रिलीजिंग के बाद से ही यूट्यूब पर छाया हुआ है वही आपको बता दें की इस बेहतरीन जागर के बेहतरीन लिरिक्स भी दीवान सिंह पंवार के द्वारा लिखें गए है साथ ही इस जागर में म्यूजिक देने का कार्य भी दीवान सिंह पंवार के द्वारा ही किया गया है l वही जागर को Rhythm Ranjit Singh के द्वारा दिया गया है जबकि पूरे वीडियों जागर के Director Sandy Gusain रहें है l
यह भी पढ़े : हल्द्वानी का ये लड़का रातों रात बना स्टार, पूरा प्रदेश कर रहा गर्व
वही बात करें इस वीडियों जागर में अपनी बेहतरीन कलाकारी के लाजबाव प्रदर्शन से जागर को चार चाँद लगाने वाले उत्तराखंड के जाने माने कलाकारों की जिन्होंने दर्शकों को जागर में झुमने पर मजबूर कर दिया तथा दर्शकों को जागर में अंत तक बने रहने में अपनी पूरी जान लगा दी l जी हां में बात कर रही हूँ दर्शकों के चहिते कलाकारों में नम्बर वन पर रहने वाले कलाकार मुकेश शर्मा (Mukesh Sharma Ghansela) कॉन्ट्रोवर्सी क़्वीन नताशा शाह (Natasha Shah) और जानी मानी अदाकारा माहि रावत (Mahi Rawat) व रोहित (Rohit) और करन (Karan) की जिन्होंने जागर में रही सही कमी को अपने बेहतरीन अभिनय से पूरा किया हैं, और जागर में अपना जादू चलाया है l
यहाँ देखें जागर
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।