नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले नया गीत ‘भुला’ (bhulla) रिलीज हो गया है गीत को उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा ने अपने स्वरों से सवांरा है l दर्शकों द्वारा इस गीत को जबरदस्त रिस्पांस दिया जा रहा है l
यह भी पढ़े तो अब इस गीत ने मचाया यूट्यूब धमाल, झूम रहे है दर्शक
इन दिनों उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में नए नए गीतों की भरमार है, हर निर्माता भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए तरह तरह के कॉन्सेप्ट लेकर आते हैं, डीजे पैटर्न गीतों का तो इन दिनों क्रेज सा चल रहा है, और यही वजह है अब डीजे सॉन्ग ज्यादा देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इसी कड़ी में हमारे लोकगायक सस्कृति से जुड़े गीत भी समय समय पर लाते रहते है और अब इसी श्रृंखला में नमस्ते फिल्म्स (namste films)के बैनर तले नया गीत ‘भुला'(bhulla) रिलीज हो गया है, जो कि खूब धमाल मचा रहा है l
यह भी पढ़े हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुआ ठेट पहाड़न गीत, पन्नू ने बिखेरे जलवे…….
भुला गीत में स्वर कोकिला मीना राणा ने अपनी आवाज दी है जिसे सागर शर्मा ने अपने संगीत से सजाया है वही गीत के लिरिक्स मनदीप सिंह के द्वारा लिखे गए है l मीना राणा(Meena Rana) जिस गीत में अपने स्वरों की मिठ्ठास डाल देतीं हैं वो गीत अपने आप में ही बेहद जबरदस्त हो जाता है, उनके इस गीत की बात करें तो इसमें अकेले ही मीना की आवाज ने गीत में चार चांद लगाए है l
यह भी पढ़े यूट्यूब पर छाया प्रिंयका का गीत, दर्शक कर रहें है वाह वाही
वही गीत को और भी बखूबी से सजाने वाले कलाकारों की बात करें तो उत्तराखंड की कॉन्ट्रोवर्सी क़्वीन नताशा शाह (natasha shah ) का जबरदस्त अभिनय देखने को मिलेगा वही उनके साथ अन्य किरदार अदा कर रहे युवा कलाकार अभिषेक गुसाई (Abhishek Gusain) व जेपी रावत (Jp Rawat) देखने को मिलेंगे l वही कलाकारों का सुन्दर अभिनय तारीफे काबिल है जो की अपने हुनर से इस मधुर गीत को और भी मधुर बना रहें है l
यह भी पढ़े वायरल हो रही है फ़ौजी की ये कहानी, यहाँ सुने
अगर में बात करूँ गीत की खूबसूरती की तो गीत में 2 भाई बहनों की जोड़ी देखने को मिल रही l जिसमें बहन का किरदार अदा कर रही नताशा अपने छोटे भाई को यह कहती नजर आ रही है कि तूने बचपन से ही बुरे दिन देखें है कभी खुश नहीं रहा जिस उम्र में तूने खेलने था उस उम्र में तू घर की जिम्मेदारियां उठा रहा है तूने हमेशा दुःख देखा है मेरे भाई जो की बेहद भावुक कर देने वाला गीत है l जिसे सुन दर्शकों के आँखों से भी आशु झलक पड़े और बहुत सुन्दर सुन्दर प्रतिक्रियाएं कमेंट बॉक्स में गीत को लेकर दे रहें है अगर आपने यह गीत अभी तक यूट्यूब पर नहीं सुना तो आप हमारी खबर के नीचे भी इस गीत आंनद ले सकते है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।