इस पहाड़ी का दर्द सुन भावुक हुए दर्शक, जानिए………..

0

उत्तराखंड के कई गांवों से लोग अपने परिवार का पेट पालने, और उन्हें अच्छी सुविधाएं देने के खातिर विदेशों में रोजगार के लिए निकल पड़ते हैं, अपने परिवार से दूर रहकर उन्हें घर की बेहद याद भी आती है, उनकी यह पीड़ा कई गीतों में भी देखने को मिली है, और अब हिमाद्रि फिल्म्स के बैनर से आए नए गीत ‘जर्मन कु वीजा’में भी इसी कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है, जिसे सुन दर्शक भावुक हो उठे है l

यह भी पढ़े : जल्द खत्म होगा इंतजार, इस दिन जारी हो सकता है उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट

उत्तराखंडी गायक हरीश रावत ने अपने स्वरों से गीत जर्मन कु वीजा को सजाया है, जिसमें Anil Nandiyal ने बेहतर संगीत देकर गीत में जान डाली है, गीत को गाने के साथ इसके लिरिक्स हरीश रावत ने ही लिखे हैं,हरीश ने उत्तराखंड के युवाओं पर इस गीत को रचा है, उनके इस स्ट्रॉग कॉन्सेप्ट की वजह से हर उत्तराखंडी को उनकी रचना भा रही है जिसके वजह टॉप वन यूट्यूब चैनल हिमाद्रि फिल्म्स के बैनर तले जारी होते इस गीत ने वायरल होने की तल पकड़ ली है,और दर्शकों के बीच अच्छा रिस्पांस पा रहा है l

यह भी पढ़े : केदारनाथ के पंजीकरण पर 25 मई तक लगी रोक,पहाड़ों में अगले कुछ दिन खराब रहेगा मौसम

बतातें  चले कि गीत में एक युवक अपने परिवार को अच्छी सुविधाएं देने के खातिर विदेश जाता है, जहां उसे अपने घर की बेहद याद आते है, वाकई बेहद मुश्किल हो जाता है अपने परिवार से सालों तक अलग रहना, जिसका अंदाजा इस गीत के माध्यम से लगया जा सकता है, हिमाद्रि फिल्म्स से आए इस गीत प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेंट में जारी किया गया है जिसे Neelima Mishra  Prakash Mishra के द्ववारा प्रोडूयस किया गया है l

यहां सुने गीत –

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version