युवाओं की प्लेलिस्ट में टॉप पर बरकरार रहने वाले उत्तराखंड के बेहद चर्चित और तेजस्वी युवा गायक रोहित चौहान का नया म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज़ हो गया है, जो की दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और हमेशा की तरहं रोहित चौहान का यह नया गीत भी टॉप वन के श्रेणी में अग्रसर नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े : दर्शकों की पहली पसंद बना ‘चम्बा बाजार’ गीत, तारीफों का लगा तांता
आपको बता दें की उत्तराखंड के तेजस्वी गायक रोहित चौहान का नया गीत ‘मायादार’ Mayadaar रिलीज हो गया है l जिसको ‘मांगल प्रोडक्शन’ (Maangal Productions) के बैनर तले रिलीज किया गया है l जो की रिलीजिंग के बाद से दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर गया आखिर करें भी क्यों न गीत ही इतना मजेदार बना हुआ है l
यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर छाई अनिशा रांगड़ की ‘लाल कुर्ती’
वही आपको यह भी बता दें की उत्तराखँड के रैपर सूरज त्राटक (SURAJ TRATAK) जिन्होंनें उत्तराखँड की भाषा को विदेशों तक प्रमोट किया, उनके रैपिंग ट्रैक को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है, और अब उन्होंने रोहित चौहान इस गीत के गजब के लिरिक्स भी लिखें है l वही इस गीत में अपना बेहतरीन म्यूजिक Music- Aashish Pant & Zurxes के द्वारा दिया गया है, वही गीत के निर्देशक Avinash Dhyani रहें और गीत को Produced Vijay Bhatt के द्वारा किया गया है l
यह भी पढ़े : अपने नए जागर में प्रीतम भरतवाण ने अपारदर्शी सरकार पर कसा तंज
रोहित चौहान का मायादार गीत दर्शकों के जुबां पर चढ़ने की सबसे बड़ी वजह है गीत को फिल्मानें वाले कलाकार जिन्होंने अपने मासूम किरदारों से गीत को चार चाँद लगा दिए और दर्शकों को गीत में आखिर तक बनाए रखा है,और वह कलाकार कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के बेहद हैंडसम कलाकार शुभ चंद्र(shubh chndra) और बेहद चर्चित अभिनेत्री khushi Gahtiyari जो उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सुपरहिट गीतों में अपनी अदाएं बिखेर चुकी है l दोनों कलाकारों के बेहतरीन प्रदर्शन ने गीत की दिशा ही बदल दी है l जिसके बाद से गीत को देखने वालों का तांता लगातार बढ़ता ही जा रहा है,और गीत से लेकर गीतकारों और कलाकारों के प्रति कमेंट बॉक्स में जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दर्शकों के द्वारा दी जा रही है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।