बाबा श्री केदारनाथ के कपाट आज 6:10 पर ब्रह्म मुहूर्त में आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं अब 6 महीने बाबा श्री केदार की पूजा उनके पवित्र धाम में होगी. इस बार कोरोना की वजह से बाबा का धाम बिकुल सूना है. कपाट खुलने के खास मौके पर बाबा की नगरी श्रद्धालुओं की भीड़ से ताँता लगा रहता था. यहाँ तक कि देश के बड़े बड़े नेता भी इस ख़ास मौके के गवाह बनते थे.
देखें विडियो
विडियो केदारनाथ के कपाट खुलते हुए |
केदारनाथ के कपाट खुलते हुए मंदिर का दिव्य दृष्टि