उत्तराखंडी दर्शकों की पहली पंसद बना वीडियो गीत फूलों सी राजुला

0
315
जिस तरह से बॉलीवुड में लैला-मजनू, हीर-रांझा, सोनी-महिवाल की प्रेम कथाएं प्यार करने वालों के लिए एक मिशाल हैं।  उसी तरह से उत्तराखंड की प्रसिद्ध अमर प्रेम कथाओं में से एक राजुला मालूशाही की प्रेम कहानी है। दरअसल, उत्तराखंड की 15वीं शताब्दी की फेमस लव स्टोरी पर आधारित राजुला मालूशाही की गाथा उत्तराखंड की चर्चीत प्रेम गाथा जिसे एक बार पुनः अपने शब्दों से नया रूप दिया है मीना राणा (meena rana) और मनीष कुमाई (manish kumai) की आवाज ने।

 

यह भी पढ़ें : ईरान के राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन, विदेश मंत्री समेत 9 सवार भी मारे गए

राजुला मालूशाही एक अमर प्रेम कथा है जो प्रेम का प्रतीक मानी जाती है। उत्तराखंड की लोक कथाओं में प्रेम कथाओं का विशेष महत्व है। यह लोक गाथाओं के रुप में गाई जाती है। हालांकि अलग-अलग हिस्सों में इन कहानियों को अपनी तरह लोक गायकों ने प्रस्तुत किया है लेकिन जब समग्रता से इसे देखते हैं तो कुछ कहानियां ऐसी है जिन्होंने पात्रों को आज भी गावों में जीवंत रखा है। यहाँ प्रचलित कहानियों की पृष्ठभूमि में विषम भौगोलिक परिस्थितियों से उपजी दिक्क्तें साफ झलकती है। राजुला मालूशाही की गाथा कितनी अमर है इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है। साइबर युग में जहाँ प्रेम की बात संचार माध्यमों से हो रही हो वहाँ भोट की राजुला का बैराठ, चौखुटिया अल्मोड़ा आने और मालूशाही का भोट की कठिन यात्रा प्रेमियों का आदर्श है।

 

यह भी पढ़ें :घर से दो सौ मी दूर झाड़ियों में मिला मासूम का शव, मां के सामने उठाकर ले गया था गुलदार

 

https://youtu.be/4E8s-WPWsn0

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।