सोशल मीडिया में बेटी साक्षी करासी (Sakshi Karasi) संग उत्तराखंड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी (Hema Negi Karasi) का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
लॉक डाउन के चलते लोग घरों में कैद है। एक तरफ जहाँ ज़्यादातर लोग मोबाइल फ़ोन के साथ चिपके हुए नज़र आ रहे है ,दूसरी तरफ उत्तराखण्ड संगीत जगत के कलाकार घर बैठे -बैठे अपनी आवाज़ को और मज़बूत करने के साथ साथ लोगों का मनोरंजन करते हुए भी नज़र आ रहे है। इन दिनों उत्तराखण्ड की लोक गायिका हेमा नेगी करासी सोशल मीडिया में काफी सक्रिय नज़र आ रही है।सुबह की शुरुआत से लेकर रात्रि होने तक हेमा नेगी करासी फेसबुक हैंडल में कुछ न कुछ पोस्ट करके फैंस का ध्यान आकर्षित करती हुई नज़र आ रही है। कोरोना के प्रकोप के चलते देशभर में लॉक डाउन है। तक़रीबन 1महीने से लोग घरों में कैद होकर जैसे तैसे समय का गुज़ारा कर रहे है। लेकिन लॉक डाउन के बाद भी हेमा नेगी करासी का गीत,संगीत के प्रति लगाव बना हुआ है।
यह भी पढ़े : पसंद आई लोगों को इस जोड़ी की एक्टिंग और डांस – विडियो हुवा वायरल
परिवार को समय देने के साथ साथ गीत संगीत को लेकर रियाज़ करते हुए हेमा नेगी करासी सकारातमिक रूप से लॉक डाउन का भरपूर फ़ायदा उठा रही है। हाल ही में अपनी बेटी साक्षी करासी (Sakshi Karasi) को गीत सिखाते हुए हेमा नेगी करासी सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरती हुई नज़र आ रही है। वीडियो के ज़रिये हेमा नेगी करासी हाथों में हारमोनियम लिए बेटी के साथ उत्तराखण्डी लोक गीत गाते हुए नज़र आ रही है। छोटी सी बच्ची की आवाज़ लाखों दिलों को छूते हुए सोशल मीडिया में तारीफे बटोर रही है। मात्र 1 दिन में 2 लाख से भी ज़्यादा लोग वीडियो को देख चुके है और अब तक हज़ारों लोग वीडियो को शेयर भी कर चुके है। लोग कमेंट करते हुए छोटी सी बच्ची की आवाज़ की तारीफ़ करते हुए शुभकामनाएं भी दे रहे है।
यह भी पढ़े : सन्यासी बने प्रेमी, यूट्यूब पर वायरल हो रहा ‘मेरी जोगणी’ गढ़वाली विडियो
हेमा नेगी करासी ने वीडियो को प्यार देने के लिए लोगों का शुक्रिया भी किया है। सोशल मीडिया में छोटी सी बच्ची को गाते हुए देख ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। आप भी ज़रूर देखे।
नमस्कार दगडियों सादर प्रणाम ???????????? कोशिश थोड़ा बहुत गाने की कोशिश कर रही है आप सभी का प्यार आशीर्वाद सदा बना रहे अपना आशीर्वाद ज़रूर देना साक्षी को???? #CoronavirusOutbreakindia#TuesdayThoughts#IndiaFightsCoronavirus
Posted by Hema Negi Karasi on Tuesday, April 28, 2020