Valentine’s Day 2020: Bipasha Basu और Sushmita Sen ने बॉयफ्रेंड संग मनाया वेलेंडाइन्स डे
वेलेंटाइन डे का रंग पूरी दुनिया पर चढ़ गया है। प्यार के कद्रदानों के लिए यह दिन बहुत अहम है। करोड़ों लोग सालभर इसका इंतजार करते हैं। इस बीच, Bollywood की हस्तियों में भी Valentine’s Day का जश्न शुरू हो गया है। फिल्मी दुनिया के ये सितारे अपने फैन्स को विश कर रहे हैं। फिल्मी सितारों के Valentine’s Day प्लान की चर्चा शुरू हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : Birthday Special:उत्तराखंड का यह सितारा बॉलीवुड में बना रहा है अपनी पहचान ,पढ़ें रिपोर्ट
Valentine’s Day 2020
सुपरस्टार सलमान खान के बारे में कहा जा रहा है कि वे अपनी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ वेलेंटाइन डे मनाएंगे। इसी तरह Sunny Leone बता चुकी हैं कि वे दिन में अपने बच्चों के साथ रहेंगी और शाम को हसबैंड के साथ वक्त गुजारेंगी। उर्वशी रौतेला का भी वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस जिद पर अड़ी दिख रही हैं और कह रही हैं कि पहले आप आई लव यू बोलो।
यह भी पढ़ें : जल्द बनने जा रही है गढ़वाली फ़ीचर फिल्म ‘पितृकुड़ा’,जानें क्या है ख़ास
Valentine’s Day 2020
यह भी पढ़ें : O RE SUWA:’ओ रे सुवा’ गढ़वाली गीत का वीडियो रिलीज़ ,पढ़ें रिपोर्ट
One comment
Pingback: Sushmita Sen की अपकमिंग वेबसीरीज 'आर्या' का फर्स्ट लुक टीज़र हुआ रिलीज