लोकगायक बीके सामंत की गिनती प्रदेश के सबसे लोकप्रिय गायकों में होती है।कई हिट गीत देने वाले बीके के सुपरहिट गीत ‘थल की बाजार’ का अब नेपाली संस्करण असन बाजार यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसे पब्लिक से खूब लोकप्रियता मिल रही है और धलड़ल्ले के साथ वीडियों वायरल हो रहा है l
यह भी पढ़े : महज पिछोड़ी के दम पर लाखों में पहुंचा प्रियंका महर का गीत, जमकर हो रहा वायरल
‘थल की बजारा’ और ‘मेरो पहाड़’ जैसे कई सुपरहिट गीतों को आवाज देने वाले बीके सामंत इस बार अपने गीत से नेपाल में धूम मचा रहे हैं। ‘थल की बाजार’ का नेपाली संस्करण ‘असन बाजार’ यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसे खूब लोकप्रियता मिल रही है। इस गीत को अपनी आवाज देकर बीके सामंत ने नेपाल के संगीत जगत में जबरदस्त दस्तक दी है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में बीते 2 जून को रिलीज हुए गीत को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। नेपाली गीत ‘असन बाजार’ को जहां बीके सामंत ने अपने सुरों से सजाया है, वहीं दूसरी और गीत में नेपाल के प्रख्यात गायक प्रताप दास पहली बार एक अभिनेता के तौर पर अभिनय कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के वो प्रमुख जलप्रपात, जहां देश-विदेशों से पहुंचते हैं लोग
नेपाल की अभिनेत्री सुप्रिया खनाल के अभिनय ने गीत को और शानदार बना दिया है। संगीत संयोजक रिकेश गुरुंग व गीतकार हर्क सौद की जोड़ी एक बार फिर रंग जमाने में कामयाब रही है। गीत की कोरियोग्राफर केबिका खत्री और राकेश दहल हैं। नोवॉइनस यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गीत को लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर असन बाजार गीत को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। या यूँ कहें की अपने नाम का डंका प्रदेश में बजाने के बाद अब गायक नेपाल में भी तहलखा मचा रहे है l
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।