ऑस्ट्रेलिया से लोक कलाकारों को बुलावे के बाद अब ब्रिटेन से भी प्रवासी बंधुओं का बुलावा आया है। जहां उत्तराखंड के सात चमकते सितारे ब्रिटेन के तीन अलग-अलग शहरों में प्रस्तुति देंगे , और पुनः देवभूमि उत्तराखंड का परचम विदेश में लहराएंगे l
यह भी पढ़े : शादी सीजन में पटोला देख डोला निशांत का मन, वायरल वीडियों ने किया झंड
जी हां कोरोनकाल के बाद पहली बार उत्तराखंडी कलाकारों का कोई दल विदेश दौरे पर होगा,बता दें उत्तराखंड देवभूमि ट्रस्ट द्वारा ब्रिटेन के तीन अलग-अलग शहरों आयोजित उत्तराखंड म्यूजिक एंड कल्चरल नाइट में उत्तराखंड के सितारे देवभूमि की संस्कृति को विदेशी मंचो पर प्रदर्शित करेंगे l कलाकारों की ये प्रस्तुति 28 मई को बर्मिंघम, 29 मई को नाटिंघम, व 5 जून को लंदन में होगी l
यह भी पढ़े : तीर्थयात्रियों में जबरदस्त उत्साह, चारधाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा पहुंचा 5 लाख पार
बुलावे में शामिल हुए नामों में गढ़वाल क्षेत्र से लेकर कुमाऊ क्षेत्र के लोकगायकों के नाम समलित है जिनमें अनुराधा निराला, साहब सिंह रमोला, माया उपाध्याय, सौरभ मैठाणी, विरेन्द्र नेगी राही, सुभाष पांडे, अनुराग नेगी शामिल हैं।देवभूमि कलाकारों का धनी है और यह वह नाम है जिन्होंने हमेशा ही उत्तरखंड के संगीत जगत में उत्कृस्ट कार्य किए है संस्कृति को बढ़ावा देना इन लोकगायकों की पहली प्रथमिकता रही है जिसका अंदाज अब आप विदेशी मंचो पर देख कर लगा सकते है l
यह भी पढ़े : 100 साल पुराने खंडहर का इस कदर बदला हाल, जिसे देखने उमड़ी भीड़
वही उत्तराखंडी लोक गायक सौरभ मैठानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तराखंड के लिए यह गौरवशाली पल है, उत्तराखण्ड के लोक कलाकारों ने हमेशा ही अपनी संस्कृति को विश्वस्तरीय मंच दिया है निरंतर लोक संस्कृति पर काम किया है ताकि देवभूमि की संस्कृति को विश्व के हर कोने में पहचान मिले जो की मिल भी रही है l वही उन्होंने बताया कि यह अभी शुरुआत है आने वाले युवा कलाकार देवभूमि के संगीत को वो मंच दिलाएंगे की विश्व में संगीत जगत को उत्तराखंड के नाम से जाना जाएगा और वह दिन दूर नहीं है l साथ ही बताया की इस आयोजन को लेकर सभी प्रवासियों में उत्साह है।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।