यहां तैयार होने वाला है उत्तराखंड का पहला सिग्नेचर ब्रिज

0
204

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। नरकोटा में पुल बनने के बाद लोगो को सिरोबगड़ में आए दिन होने वाले लैंडस्लाइड का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: गुंजन डंगवाल के नए गीत का टीजर हुआ आउट, आवाज सुन भावुक हुए फैंस

चारधाम यात्रा की इस कड़ी में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में उत्तराखंड राज्य का पहला घुमावदार पुल बनाया जा रहा है। ये पुल बनने के बाद लोगो को सिरोबगड़ में आए दिन होने वाले लैंडस्लाइड का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगले साल मई तक नरकोटा में बन रहे पुल पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। 110 मीटर लंबे पुल का निर्माण जोरों पर है। इसे ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। लागत 64 करोड़ रुपये है। बता दें ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पड़ने वाला सिरोबगड़ भूस्खलन जोन है। जहां मलबा गिरने से हाईवे कई-कई दिन तक बंद रहता है। पुल बनने के बाद ये समस्या नहीं रहेगी। नरकोटा गदेरे पर पुल बनने के बाद लोगों का सफर सुरक्षित बनेगा।

यह भी पढ़ें: जीजा स्याळी की नोकझोक हुई वायरल, आप भी सुने

पुल की सुरक्षा के लिए दोनों तरफ पिलरों के साथ ऊपर की तरफ से सुरक्षा केबल भी लगाई जा रही है। नरकोटा पुल 110 मीटर स्पान का होगा। रात के समय ये पुल रोशनी से जगमगाएगा। पुल के निर्माण के बाद इसकी अप्रोच रोड का भी कार्य पूरा कर लिया जाएगा। एनएच खंड के अधिशासी अभियंता तनुज कंबोज ने बताया कि इस पुल को आरवीएनएल की ओर से दिए गए फंड से बनाया जा रहा है। मानसून आने से पहले पुल बनकर तैयार हो जाएगा, इसके बाद अप्रोच रोड का काम शुरू होगा। इस तरह नरकोटा पुल न सिर्फ लोगों के सफर को आसान बनाएगा, बल्कि इससे क्षेत्र में पर्यटन भी बढ़ेगा। पुल का निर्माण बीते 11 माह से चल रहा है। इसके दोनों पिलर का कार्य अंतिम चरण में है। बताया जा रहा है कि, मानसून सीजन के पहले इस पुल को जनता के लिए तैयार कर दिया जाएगा।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।