परिवार के अच्छे भविष्य के लिए 17 घंटे मेहनत करती हैं उत्तराखंड की यह होनहार बेटी मनीषा, रूद्रपुर की यह बेटी पहली Swiggy Delivery Girl बनी है, उनकी तस्वीर जब से सामने आई तभी से मनीषा ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ी हुई है.
उत्तराखंड के रूदपुर की पहली Swiggy Delivery Girl बनी मनीषा, जिनकी तस्वीरों से इन दिनों खूब तूल पकड़ी हुई है, मनीषा 17 घंटे मेहनत करती हैं सिर्फ अपने परिवार के अच्छे भविष्य के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है, और वह रुद्रपुर की अकेली Delivery Girl” है, पारिवारिक जिम्मेदारी आई तो उन्होंने चुनौती स्वीकार की, उनके दो बच्चे अपनी नानी के यहां रह कर पढ़ाई करते हैं, और वह रुद्रपुर में किराए पर रहती है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की इस बेटी ने ISRO में वैज्ञानिक बन सभी को किया गौरवानित
मनीषा सुबह 7:00 बजे से रात 12:00 बजे तक लोगों को उनके खाने के आर्डर सप्लाई करती हैं, बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए मनीषा 17 घंटे मेहनत करती करती है, मनीषा मिसाल है हमारे लिए, पहाड़ के चट्टान जैसी मनीषा को हमारा सलाम.