उत्तराखंडी की बेटी सृष्टि लखेड़ा बनी मिसाल, फिल्म ‘एक था गांव’ को मिला अवॉर्ड

0
428
उत्तराखंडी की बेटी सृष्टि लखेड़ा बनी मिसाल, फिल्म ‘एक था गांव’ को मिला अवॉर्ड

उत्तराखंड की बेटी सृष्टि लखेड़ा ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, सृष्टि के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक था गांव’ को बेस्ट नॉन फीचर अवॉर्ड मिला है, बता दें इससे पहले यह फिल्म मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) फिल्म महोत्सव के इंडिया गोल्ड श्रेणी में जगह बना चुकी है.

यह भी पढ़ें: अमित वी कपूर और बीना बोहरा का नया गीत ‘छलारी’ रिलीज, आवाज के फैन हुए श्रोता

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है, इसमें उत्तराखंड की बेटी सृष्टि लखेड़ा की फिल्म ‘एक था गांव’ को बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है, इस फिल्म का निर्देशन सृष्टि लखेड़ा ने किया है, बता दें इससे पहले यह फिल्म मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (मामी) फिल्म महोत्सव के इंडिया गोल्ड श्रेणी में जगह बना चुकी है.

यह भी पढ़ें: सूर्यापाल वा मीना राणा की जुगलबंदी का अलग ही जलवा, हर तरफ नए गीत की धूम

गढ़वाली और हिंदी भाषा में बनी 1 घंटे की इस फिल्म में पलायन के चलते खाली हो चुके गांव की कहानी को फिल्माया गया है, टिहरी गढ़वाल की कीर्ति नगर ब्लॉक के सेमला गांव निवासी सृष्टि वर्तमान समय में ऋषिकेश में रह रही है, इन्होंने खुद भी पलायन का दंश झेला है, इसी दर्द को उन्होंने अपनी फिल्म में भी दर्शाया है, समय के साथ उत्तराखंड सिनेमा अब कमाल कर रहा है, इसलिए जब भी मौका लगे आपका और हमारा फर्ज बनता है कि ऐसी फिल्मों को एक बार जरूर देखकर आएं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।