The kapil sharma show : जब कपिल शर्मा शो पर सुनाया उत्तराखंडी गीत दर्शक भी झूम उठे !

0
2640

उत्तराखंडी गीतों ने देश दुनिया में आजकल अपना जलवा तो दिखा ही रखा है लेकिन तब क्या हो जब देश के सबसे बड़े कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The kapil sharma show) में कोई अपना पहाड़ी सिंगर गाना गाले. मज़ा तो आही जाएगा ना |

यह भी पढ़ें : डीजे पर धमाल मचा रहा है गीताराम कंसवाल का नया गीत “छोरी बिंदास’

हुवा कुछ यूँ कि  कुछ दिन पहले  कपिल शर्मा शो में शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) फिल्म की टीम आयी हुई थी. कपिल शर्मा हमेशा की तरह दर्शकों की राय ले रहे थे और कह रहे थे कि और कोई भाई साहब अपनी सावधानी के अनुभव पर अपनी बात शेयर करना चाहता हो तो कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Latest Garhwali song : राधा ज्वान ह्वेगे गढ़वाली गीत रिलीज, अनिशा और संजय की दिखी जुगलबंदी

बता दें की कपिल शर्मा शो पर पिथौरागढ़ से आईटीबीपी के जवान अनिल सिंह पानू  और गायक गोविन्द दिगारी दर्शक दीर्घा में बैठे थे. अनिल सिंह पानू  ने कपिल शर्मा को बताया की जहाँ तक सावधानी की बात है तो में रात दिन देश सेवा के लिये पूरी तरह से सावधान हूँ. इतना बोलते ही कपिल शर्मा और आयुष्मान खुराना पानू  को सलाम करते हैं. पानू  ने कपिल शर्मा को बताया कि बॉर्डर पर लाइट की ब्यवस्था नही है तो हम दिन में सोलर चार्ज करके रखते हैं ताकि रात को आपका  शो देख सकें. अनिल सिंह पानू  के साथ गायक गोविन्द दिगारी  भी थे तो उन्होंने पहाड़ी गाने को सुनाने का आग्रह किया तो गोविन्द दिगारी ने फुलक्या बातोली गीत गाकर दर्शकों को झुमा दिया. इस दौरान फिल्म की टीम और कपिल शर्मा झूमते और ताली बजाते नज़र आये |

विडियो: हिलीवुड को सब्सक्राइब करना न भूलें |