उत्तराखण्ड की चर्चित अभिनेत्री भावना बर्थवाल इन दिनों भोजपुरी में तड़का लगा रही हैं,बिग गंगा चैनल पर आने वाले सीरियल बगलवाली जान मारेली सीरियल में नजर आ रही हैं।
अपने अभिनय से उत्तराखण्ड संगीत जगत में धमाल मचाने वाली भावना बर्थवाल लम्बे समय से बॉलीवुड का रुख कर चुकी हैं,सभी उत्तराखण्ड संगीतप्रेमियों को अपने फेसबुक पेज के माध्यम से एक सन्देश भी भेजा है जिसमें उन्होंने क्या लिखा है ये आप खुद ही देख लीजिए।
जी हाँ अगर आप भावना के फैन हैं तो आप भोजपुरी चैनल बिग गंगा चैनल सोम से शुक्र शाम 7 बजे देख सकते हैं और अपने उत्तराखण्ड की इस अदाकारा का प्रोत्साहन कर सकते हैं।
भावना भाषा के बंधन से मुक्त हो चुकी हैं ,पहाड़ की बेटी अब भोजपुरी भी सीख गई है ,कलाकर के मन में कला के प्रति समर्पण भाव हो तो सरहदें लांघने में भी हर्ज नहीं करना चाहिए। भावना बर्थवाल का सफर बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक भी जाए ऐसा उनके चाहने वाले जरूर चाहेंगे।
देखिए भावना को मोहिनी के किरदार में :
Hillywood News
Rakesh Dhirwan
देखिए बगलवाली जान मारेली की एक छोटी सी झलकी !