उत्तराखण्ड सिनेमा के कई सितारे अब बॉलीवुड की तरफ भी रुख कर चुके हैं उन्हीं में से एक नाम आता है अर्जुन तनवर का जो रमछोल माया ,त्वे जनि कू होली विमला,मोरी रख्यां खोली,जैसे कई सुपरहिट गीतों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं।
जरूर पढ़ें : पम्मी नवल की झुमका तेरा गीत से शानदार वापसी ! देखें वीडियो
हिरकणि गीत से वापसी कर रहे अर्जुन इसमें अभिनय के साथ गायन की भूमिका भी निभा रहे हैं ,जिसका प्रोमो Aryan’s Music Company यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है। 24 सेकंड के वीडियो में अर्जुन फिर से वापसी करते नजर आए हैं।
गीतकार,गायक एवं अभिनय की भूमिका निभा रहे अर्जुन तनवर प्रोमो में शानदार नजर आ रहे हैं। गीत में विकेश उनियाल का रैप भी होगा। गीत में संगीत रणजीत सिंह ने दिया है।
मुंबई में शूट हुए इस पहाड़ी गीत का सभी दर्शक इंतजार कर रहे हैं।
इन दिनों सीरियल की शूटिंग में व्यस्त अर्जुन तनवर से जब हमने संपर्क साधा तो पता चला जल्द ही इस गीत का फुल वीडियो यूट्यूब पर रिलीज़ हो जाएगा।
जरूर पढ़ें : मंजू रानी का जौनसारी मैशअप रिलीज़! कई सुपरहिट गीतों की भरमार !देखें वीडियो
ख़बरों से जुड़े रहने के लिए फेसबुक पेज से जुड़ें !
https://www.facebook.com/hillywoodnews.in/
Hillywood News
Rakesh dhirwan