सुमन की पहल पर देश की पहली मिलेट क्रांति साइकिल रैली का गवाह बनेगा उत्तराखंड।

0

अंतरास्ट्रीय मिलेट फेयर के उपलक्ष में राजधानी देहरादून से “मिलेट क्रांति साइकिल रैली” का आयोजन किया जा रहा है,3 दिन में 300 किमी लम्बी साइकिल रैली को देहरादून से चमोली तक आयोजित किया जाएगा,इस दौरान मिलेट(बाजरा) सहित पहाड़ी मोटे उत्पादों के प्रति जागरूक करने के साथ ही मिलेटस खेती के लिए भी आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पहाड़ की सुमन नैनवाल ने इस अभियान की पहल की है।

uttarakhand-will-witness-the-countrys-first-millet-kranti-cycle-rally-on-sumans-initiative

पढ़ें यह खबर: कुलणा पिछवाडी रिलीज़ होते ही डीजे हिट्स में शामिल,गज्जू मोहन का जबरदस्त अंदाज।

देहरादून की सुमन नैनवाल ने पहाड़ एवं पहाड़ी उत्पादों के संरक्षण एवं इसे कैसे व्यवसाय में लाया जाए इसके लिए ये अनोखी पहल की है,सुमन ‘नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था’ की संस्थापक हैं,और पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं,देश में मोटे अनाजों के संरक्षण एवं जागरूकता के सन्दर्भ में सुमन ने अपने पहाड़ प्रेम को लेकर भारत की प्रथम व सबसे लम्बी मिलेट क्राँति साइकिल रैली-300 KM (मोटे अनाजों के रख रखाव, खानपान, तथा व्यवसायिक उत्पादन हेतु स्वयं सहायता समूहों तथा ग्रामीण लोगो में जागरूकता के लिए )का आयोजन करने की पहल की है।

मिलेट क्रांति साइकिल रैली प्रेस वार्ता

पढ़ें यह खबर : दर्शन दीपा का मोतिमा गीत मिलियन पार,दर्शकों को तारीफ में शब्द ही नहीं मिले।

बैसाखी के दिन मिलेट साइकिल क्रांति रैली को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीएम आवास से सुबह 7 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे,रैली देहरादून से चमोली तीन दिन में पहुंचेगी और इस रैली में देश के विभिन्न प्रांतों से साइकिलिस्ट एवं स्वयं सेवी हिस्सा लेंगे,देहरादून प्रेस क्लब में कल रैली के तत्वाधान में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ इस मौके पर नथुली महिला सशक्तिकरण की संस्थापिका सुमन नैनवाल,आर्किटेक्ट देवेश नैनवाल,दून टुडे के मुखिया राजवीर सिंह कंडारी,गो हिमालयास के कलम सिंह बिष्ट,संजीव भार्गव,जगदीश बाबला मौजूद रहे।

पढ़ें यह खबर: खुशी और शुभ चंद्रा की जोड़ी में यह लव सॉन्ग हो रहा वायरल, फैन्स को पसंद आई केमिस्ट्री

यहाँ से गुजरेगी रैली:

मिलेट साइकिल क्रांति रैली बैशाखी के दिन देहरादून से होते हुए ऋषिकेश पहुंचेगी जहाँ पर मेयर अनीता ममगाईं रैली का स्वागत करेंगी और आगे की यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजेंगी,इसके बाद साइकिलिस्ट पहाड़ों की सैर पर रवाना होंगे देवप्रयाग पहुँचने पर विधायक विनोद कंडारी रैली का स्वागत करेंगे,देर शाम रैली अपने प्रथम पड़ाव श्रीनगर पहुंचेगी और रात्रि विश्राम के बाद आगे का सफर अगली सुबह फिर शुरू होगा।

पढ़ें यह खबर: रुहान ने संगीत जगत के भीष्म पितामह को समर्पित किया ‘रंगीली भाना’, दर्शकों को आयी याद

श्रीनगर से आगे का सफर अगले दिन फिर शुरू होगा श्रीनगर के बाद अगला पड़ाव होगा रुद्रप्रयाग यहाँ भी विधायक भरत सिंह चौधरी रैली का स्वागत करेंगे,यहाँ से चलते हुए रैली रात्रि विश्राम के लिए कर्णप्रयाग पहुंचेगी,यहाँ पर सामाजिक कार्यकर्त्ता रैली का स्वागत करेंगे एवं यहाँ रात्रि को ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा,यात्रा के तीसरे एवं अंतिम दिन कर्णप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी द्वारा अंतिम पड़ाव मुन्दोली के लिए रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी,शाम को मुन्दोली ग्राम वासियों द्वारा रैली का स्वागत किया जाएगा एवं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा,एवं मोटे अनाजों से बने पकवानों को परोसा जाएगा,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह अटवाल करेंगे।

Exit mobile version