उत्तराखंड: पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने बदली करवट, मैदानी इलाकों में गर्मी बरकरार

0
153

उत्तराखंड के पहाड़ी अंचलों में आज मौसम ने नया रुख अख्तियार किया है। सुबह के समय चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी समेत कई जिलों में वर्षा दर्ज की गई, जिससे तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली है। बारिश की वजह से जहां पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम सुहावना हो गया है, वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में गर्म हवाओं और तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है।

 

Read this also: बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा: हरियाणा के दो श्रद्धालुओं की मौत

दरअसल, चमोली जिले के कुजौं मेकोट क्षेत्र में सुबह के समय हुई भारी वर्षा के चलते कौंज पोथनी गांव को जोड़ने वाली सड़क बाधित हो गई है, जिससे आवाजाही प्रभावित हुई है। इसके अतिरिक्त, वर्षा के कारण घाटी क्षेत्रों में सुबह से ही कोहरे की चादर छाई रही, जिससे दृश्यता में कमी दर्ज की गई। बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले हिस्सों में भी मौसम बिगड़ा हुआ है। लगातार गर्मी और उमस के बीच हुई इस हल्की बारिश ने आमजन को कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन पूरे प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने में अभी समय है।

 

Read this also: उत्तराखंड में स्थानीय बोली-भाषाओं के संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल के अनुसार, 16 जून तक राज्य के विभिन्न इलाकों में छिटपुट वर्षा जारी रह सकती है, जबकि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 20 जून के पश्चात उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है।

 

Read this also:रोमांच और सफर के शौक़ीन हैं तो ‘पांडवाज’ का ये गीत आपके लिए ही बना है।

 

हालांकि पूर्ण मानसूनी गतिविधियों से पहले भी कुछ क्षेत्रों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रहेगी, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम के इस बदलाव ने विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को कुछ सुकून दिया है, जबकि मैदानी इलाकों में अभी भी गर्मी की मार जारी है।