उत्तराखंड स्टार प्रीमियर लीग (USPL) का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है,सीजन 3 के पोस्टर विमोचन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राजपुर रोड क्षेत्र से विधायक खजान दास के हाथों हुआ,बीते दिन आयोजक मंडली से राज टाइगर,रोहित चौहान एवं निशांत उप्रेती मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम धामी और विधायक खजान दास के हाथों USPL सीजन 3 का पोस्टर लॉन्च किया गया।
पढ़ें यह खबर: दुखती रग छेड़ता ये गीत बना चर्चा का विषय,युवाओं को अब नेपाल का सहारा।
क्रिकेट के प्रति भारत में काफी दीवानगी है एक तरफ आईपीएल जैसे बड़े संस्करण देश में होते हैं वहीँ बॉलीवुड में भी स्टार प्रीमियर लीग होती हैं अब इसी तर्ज पर उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत के लोग भी उत्तराखंड स्टार प्रीमियर लीग का आयोजन कर रहे हैं,राज टाइगर की अगुवाई में USPL का ये तीसरा संस्करण है जो भव्य रूप लेने जा रहा है और आयोजक मण्डली लगातार इसकी तैयारियों में लगी हुई है।
पढ़ें यह खबर: गढ़वाली नाटक देखकर भाव विभोर हुए दर्शक,तीलू रौतेली की वीरगाथा का हुआ मंचन।
वर्ष 2022 में USPL का पहला संस्करण हुआ जिसमें उत्तराखंड के सितारों से सजी 8 टीमों ने हिस्सा लिया और पहला संस्करण पहाड़ी एवेंजर्स ने अपने नाम किया,सीजन 2 का संस्करण और भव्य किया गया और उत्तराखंड स्टार प्रीमियर लीग में पहली बार खिलाडी ऑक्शन के जरिए चुने गए,सीजन 2 में रांगड़ा फाइटर्स ने मांगल हीरोज को फाइनल में शिकस्त देते हुए टायटल अपने नाम किया। जिन कलाकारों ने अपनी कला से सभी उत्तराखंड वासियों का दिल जीता है अब वो क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के लगाते नजर आएंगे।
पढ़ें यह खबर: कला और सिनेमा के लिए उत्तराखंड बना पसंदीदा डेस्टिनेशन
अब इसी जोश और जूनून के साथ USPL सीजन 3 का आगाज होने जा रहा है और उम्मीद है कि नए साल के पहले सफ्ताह में USPL सीजन 3 का आगाज हो जाएगा,उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत से जुड़े हुए सभी कलाकार इसमें हिस्सा लेते हैं,सीजन 2 को हिली न्यूज़ ने भी स्पॉन्सर किया था,उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और हर क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम रोशन हो ऐसा प्रयास रहता है।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड की फिल्मों को नहीं मिलते दर्शक,फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा संकट।
USPL में उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की 8 बड़ी कंपनियां अपनी टीम उतारती हैं,जिनमें हार्दिक फिल्म्स प्रा लि की HARDIK 11,PR FILMS की PR KE TIGERS,MASHAKBEEN STARS ,RANGRA PRODUCTION की RANGRA FIGHTERS,बाडुली फिल्म्स की BADULI BUMPER,SANKALP LIONS, PAHADI AVENGERS,MAANGAL HEROS सभी टीमें जीत के लिए इस बार भी मैदान पर उतरेंगी और पुराने गिले-शिकवे भी मैदान पर रोमांच बनाएंगे।दर्शक इन सभी मैचों का लाइव प्रसारण भी देख पाएंगे।
USPL सीजन 3 की सभी टीमों को ढेर सारी शुभकामनाएं।