उत्तराखंड के गायक इंद्र आर्य को मिली जान से मारने की धमकी,भड़के फैंस।

0

कुमाउँनी लोकगायक एवं लहंगा जैसे सुपरहिट गीतों की सीरीज देने वाले इंद्र आर्य को धन सिंह नाम के किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।इस पूरे मामले से इंद्र आर्य के फैंस में काफी आक्रोश है और सोशल मीडिया पर ये मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। 

uttarakhand-singer-indra-arya-received-death-threats-raging-fans

 

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक की बेटी आरुषि निशंक जुबिन के म्यूजिक वीडियो में आएँगी नजर,पोस्टर रिलीज़।

जब हमने मामले की जाँच पड़ताल की और इंद्र आर्य से संपर्क साधा तो इंद्र ने जानकारी दी कि 16 मार्च को उनकी दूसरी फेसबुक आईडी जो कि इंद्र आर्य फैन क्लब के नाम से है उस पर किसी धन सिंह नाम के किसी व्यक्ति ने उनको अपशब्दों से भरे सन्देश भेजना शुरू कर दिया और ये व्यक्ति यहीं तक नहीं रुका बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी घर से उठाने की धमकी देने लगा,जिसका स्क्रीनशॉट भी इंद्र आर्य ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: युवा गायक अनिल बिष्ट एवं सीमा चौहान की आवाज में रिकॉर्ड डीजे गीत हे मालू मचा रहा धमाल।

इंद्र आर्य ने आगे जानकारी दी है कि धन सिंह ने उन्हें गोली मारने तक की धमकी दी है,और साथ ही हथियारों से लैश फोटो भी भेजी है,मामला बड़ा संवेदनशील है,इंद्र आर्य ने अपनी मेहनत से अपना एक मुकाम हासिल किया है।जिसके चलते ऐसे लोग उनसे जलन की भावना रखते हैं।इंद्र आर्य ने मामले की गंभीरता एवं अपनी सुरक्षा के चलते इसकी रिपोर्ट पुलिस में भी दर्ज करवाई है और उम्मीद है कि अगले 1 या दो दिनों में धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का प्रणय गीत रिलीज़,आकाश नताशा की जोड़ी सबकी फेवरेट।

इस पूरे मामले को जब इंद्र आर्य ने सोशल मीडिया पर शेयर किया तो उनके फैंस में हडकंप मच गया जिसके बाद ये मामला तेजी से वायरल होने लगा ,इंद्र आर्य के समर्थन में उत्तराखंड संगीत जगत के कई अन्य गायक भी नजर आए युवा गायक कमल धनाई ने भी पोस्ट साझा करते हुए धन सिंह नाम के व्यक्ति के बारे में अपने फैंस से जानकारी जुटानी चाही,अभी फ़िलहाल इस बात का स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है कि ये व्यक्ति कौन है और कहाँ का रहने वाला है,फ़िलहाल इसकी जांच में पुलिस की टीम जुटी हुई है।जैसे ही कोई अन्य जानकारी इससे निकलकर सामने आती है हिलीवुड न्यूज़ आप तक इसको जरूर साझा करेगा।

यह भी पढ़ें: इंस्टा रील पर भी मचा रहा गढ़वाली गीत गजरा धमाल,विदेशी भी बना रहे रील्स।

ऐसे मामले समाज में आए दिन सामने आते हैं सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे आप समाज से जुड़ते हैं और समाज आपके चरित्र का आंकलन करता है,द्वेष भावना में लिखे गए ऐसे अपशब्द किसी भी व्यक्ति के लिए घातक हो सकते हैं,इसलिए सोशल मीडिया पर जितना हो सके नकारात्मक मुद्दों को बढ़ाने से दूरी बनानी चाहिए।सोशल मीडिया की सुरक्षा आपके अपने हाथ में क्योंकि आजकल फेक आईडी बनाकर किसी व्यक्ति के मान सम्मान को ठेस पहुँचाने के कई मामले सामने आ चुके हैं और फेक आईडी से पैसे मांगकर कई लोग इस गिरोह का शिकार हो चुके हैं,इसलिए सोशल मीडिया का उपयोग कड़ी सुरक्षा में करें।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

Exit mobile version