राधा ज्वान ह्वेगे वीडियो में दिखा डांस और कॉमेडी का तड़का!

1
1426

जीवन में वैसे तो हर पल का आनंद है लेकिन बचपन गुजरने के बाद उम्र का एक पड़ाव ऐसा आता है जहाँ जिसे यौवन कहते हैं और आम बोल चाल में जवानी,यही वो समय होता है जब नासमझ से समझदार बनने का समय होता है और यही वो समय है जब व्यक्तित्व विकास होता है। और भविष्य की नींव इन्हीं 10 15 सालों में रखी जाती है जिसकी नींव जितनी मजबूत उसका भविष्य उतना ही मजबूत।हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हुआ राधा ज्वान ह्वेगे वीडियो भी ऐसे ही प्रेमी जोड़े की कहानी दर्शाता है जिसे थोड़ा कॉमेडी फ्लेवर में पेश किया गया है 

यह भी पढ़ें: हार्दिक फिल्म्स के सुपरहिट गीत रामलीला मेरा गौं की शूटिंग शुरू ! दर्शकों का इंतजार अब होगा ख़त्म !

हार्दिक फिल्म्स से रिलीज़ हुआ राधा ज्वान ह्वेगे वीडियो भी ऐसे ही प्रेमी जोड़े की कहानी दर्शाता है जिसे थोड़ा कॉमेडी फ्लेवर में पेश किया गया है,अनिशा रांगड़ और संजय भंडारी का ये गीत ऑडियो में काफी सुपरहिट रहा,और अब वीडियो भी रिलीज़ हो चुका है।

यह भी पढ़ें: ख्यालों मा तू वीडियो रिलीज़ !दर्शकों को पसंद आए मॉडर्न पहाड़ी !

नागेंद्र प्रसाद के निर्देशन में बने राधा ज्वान ह्वेगे वीडियो में उत्तराखंड के सुपरहिट अभिनेताओं की लिस्ट में नए भर्ती हुए नीरज डबराल हैं और उनके साथ हैं ख़ुशी भारद्वाज,और सहकलाकार की भूमिका में हैं सावन दास,

यह भी पढ़ें: फ्वां बाघ रे दुनिया भर में वायरल !बना उत्तराखंड का नंबर 1 गीत !

गीत को जिस हिसाब से संजय भंडारी ने रचा था वीडियो उसका सटीक वर्णन करता है और दर्शाता है कि एक सफल व्यक्ति होना कितना अहम् होता है,कहते हैं पहले नौकरी फिर लड़की,और इस वीडियो में भी नागेंद्र प्रसाद ने शानदार कहानी रची है जिसको कलाकरों ने स्क्रीन पर बेह्तरीन प्रस्तुत किया,ख़ुशी भारद्वाज के  चेहरे की अभिव्यक्ति दर्शकों को बेहद पसंद आई तो वहीँ नीरज भी अपने अभिनय से सफलता की सीढ़ी चढ़ते जा रहे हैं।सावन दास भले ही सहकलाकार की भूमिका में रहे हों लेकिन अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया और अपने अभिनय के दम पर अपनी जगह पक्की कर ली। 

यह भी पढ़ें: गीताराम कंसवाल ने बनाई अपने सुपरहिट गीतों की समलौण्या रस्याण!

पहाड़ की खूबसूरती को दिखलाता ये वीडियो दूर विदेश में बैठे दर्शकों को पहाड़ की याद जरूर दिला देगा और जो पहाड़ घूमने के शौक़ीन जो लॉकडाउन के चलते घूम नहीं सकते पहाड़ के मौसम और बारिश का इसी वीडियो में आनंद ले लेंगे।