इन दिनों जहां एक तरफ उत्तराखंड (Uttarakhand) की सिंगर अनीशा रांगड़ (Anisha Ranghar) के सांग्स लगातार यूट्यूब पर छाए हुए हैं वहीं अब अनिशा के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। हाल ही में अनिशा की एक फोटो सामने आयी है जिसमें जानकारी मिली हैं कि अचानक अनीशा की तबियत बिगड़ गयी इस बात का खुलासा खुद अनीशा रांगड़ (Anisha Ranghar) ने किया है। जिसके बाद से उनके फैंस लगातार उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें: Ruhaan Bhardwaj का दिखा नया अवतार, तबला बजाते हुए बटोर रहे सुर्खियां।
दरअसल, अनीशा रांगड़ (Anisha Ranghar) ने आज सुबह अपने फेसबुक (Facebook) आईडी से पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी तबियत खराब है जिसकी वजह से वे कुछ टाइम रिकॉर्डिंग से दूर रहेंगी। इसी के साथ अनीशा ने अपनी एक फोटो भी पोस्ट की थी जिसमे उन्होंने सिर पर कपड़ा बाँधा हुआ था। हालाँकि कुछ देर बाद ही अनीशा ने इन पोस्ट को अपनी आईडी से रिमूव कर दिया अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर अनीशा ने इन पोस्ट को क्यों रिमूव किया। अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है कि आखिर अनीशा को हुआ क्या है।
यह भी पढ़ें: Divya Negi ने शेयर की ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर मचा बवाल, यहां देखें फोटो।
आपको बता दें, कुछ दिन पहले ही अनीशा रांगड़ (Anisha Ranghar) को सिंगर संजय भंडारी (Sanjay Bhandari) के बर्थडे पार्टी में देखा गया था। अनिशा के साथ साथ म्यूजिक इंडस्ट्री के कई लोग भी इस पार्टी में स्पॉट किये गए थे. उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री के डायरेक्टर विजय भारती, एक्टर अजय सोलंकी, गंभीर चौहान, म्यूजिक डायरेक्टर शैलेन्द्र शैलू, देवेंद्र नेगी समेत और भी कई लोग इस पार्टी में शामिल हुए थे. जहां सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर साफ तौर पर लापरवाही देखी गयी। अब देखना होगा की अनीशा रांगड़ (Anisha Ranghar) स्वस्थ होकर म्यूजिक इंडस्ट्री में कब तक वापिसी करती हैं।