इन दिनों अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) के गाने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी चर्चाओं में चल रहें है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के सिंगर संजय भंडारी और अनिशा रांगड़ की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहें हैं ये दोनों भी एक के बाद एक दर्शकों के लिए गाने लेकर आ रहें हैं। अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं. हाल ही में अनिशा रांगड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।
यह भी पढ़ें: हुलिया 6 नंबर पुलिया 10 मिलियन पार !संजय और अनिशा की गायिकी सुपरहिट!
दरअसल, अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से नए गाने ‘झाँझरी’ के शूटिंग के दौरान की वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में अनिशा के साथ संजय भंडारी (Sanjay Bhandari) भी दिख रहें हैं दोनों अपने गाने ‘झाँझरी’ की लाइनें गाते दिख रहें। अनिशा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सांग झाँझरी आज आप सभी के बीच. शूट टाइम की छोटी सी क्लिप।’ अनिशा के वीडियो शेयर करते ही उनके फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया उनकी पोस्ट पर देखने को मिल रहीं हैं।
यह भी पढ़ें: Divya Negi का पहाड़ी लुक हुआ ट्रेंड, सोशल मीडिया पर फोटो हो रही वायरल।
आपको बता दें, अनिशा रांगड़ (Anisha Ranghar) का सांग ‘झाँझरी’ (Jhanjhri) कल यूट्यूब पर रिलीज़ हो चूका है। इस गाने में अनिशा के साथ संजय भंडारी ने भी अपनी आवाज दी है। इस गाने को संजय भंडारी के जन्मदिन पर ही रिलीज़ किया गया हालांकि जैसी उम्मीद इस गाने से लगाई जा रहीं थी कि सांग ‘झाँझरी’ रिलीज़ होते ही अन्य सांग्स की तरह अच्छी व्यूअरशिप लाने में कामियाब होगा पर इसके उल्ट सांग यूट्यूब (Youtube) पर अपना कमाल नहीं दिखा पा रहा हैं। देखना होगा कि अब इस गाने की व्यूअरशिप में इजाफा होता है या नहीं।