Karishma Shah ने खुद की लिखी कविता शेयर कर बयां की अपने मन की बात, यहां पढ़ें।

1
Source: Karishma Shah, Instagram

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री (Uttarakhand Music Industry) की सिंगर करिश्मा शाह (Karishma Shah) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इन दिनों कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते करिश्मा अपना सारा समय घर पर ही बिता रही हैं. अपने फैंस के लिए वो हर दिन एक पोस्ट जरूर शेयर करती चाहें वो वीडियो हो या फिर फोटो। वैसे तो करिश्मा की हर पोस्ट पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं देते ही हैं, लेकिन इस बार जो फोटो करिश्मा ने शेयर की है उसका वायरल होने का कारण सिर्फ उनका लुक ही नहीं बल्कि उनकी लेखनी भी है।

Karishma Shah Share Poem on Instagram
Source: Karishma Shah, Instagram

यह भी पढ़ें: Ashish Chamoli ने की मास्क लगाकर फोटो शेयर यूथ को दिया मैसेज, यहां देखें फोटो।

दरअसल, करिश्मा शाह (Karishma Shah) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में खुद की लिखी हुई कविता (Poem) शेयर कि है. फोटो शेयर करते हुए करिश्मा ने कविता में लिखा, ‘नन्ही चिड़ियाँ सी हूँ मैं छूट थोड़ी तो दे दो ना,सपने कई हैं आँखों में मेरी ज़रा पास आकर देखो ना।छोटा सा संसार मेरा ना इच्छा खेल-खिलौनों की,पाबंदियाँ ये रोके मुझे ना दे बनने चाहूँ जैसी, आकर मन मेरा भी देखो थोड़ा चाहत मेरी भी समझो ना, मत छीनो ख़ाब मेरे सपने पूरे करने दो ना।मन की बात मत रोको किसी को उड़ने से मन से देखे गए सपने अमूल्य होते हैं। कुछ पंक्तियाँ मेरा प्रयास।’ करिश्मा की इस कविता को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Hema Negi Karasi नया अवतार हुआ वायरल, जोगिनी बन सोशल मीडिया पर मचाई धूम।

करिश्मा शाह (Karishma Shah) की इस फोटो में वो खुले आसमान की तरफ देख कर मुस्कुरा रही हैं. खुले गगन के नीचे करिश्मा का यह लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। पिछले साल दिसंबर में करिश्मा ने रुहान भरद्वाज के साथ मिलकर गढ़वाली सांग ‘भैजी की बारात’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया था जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया था. लेकिन उसके बाद करिश्मा का अभी तक कोई सांग नहीं आया है. करिश्मा के फैंस उनके नए गढ़वाली प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। देखना होगा कि कब तक करिश्मा का नया गाना आता है।

Exit mobile version