Narendra Singh Negi ने कारगिल विजय दिवस पर गीत गाकर किया शहीदों को नमन।

1

कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) सम्पूर्ण भारत के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है, वर्ष 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 60 दिन के इस युद्ध पर भारत ने 26 जुलाई को विजय प्राप्त की थी। उत्तराखंड (Uttarakhand) संगीत जगत (Music Industry) के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी (Narendra Singh Negi) ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो शेयर की हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Narendra Singh Negi ने कारगिल विजय दिवस पर गीत गाकर किया शहीदों को नमन।
Source: Narendra Singh Negi, Instagram

यह भी पढ़ें: Hema Negi Karasi पहुंची बाबा ओंकारेश्वर महादेव के मंदिर, पूजा करते की फोटो शेयर।

दरअसल, नरेंद्र सिंह नेगी (Narendra Singh Negi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में नरेंद्र सिंह (Narendra Singh Negi) हारमोनियम बजाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक गीत गा रहें है. नरेंद्र सिंह नेगी ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट के केप्शन में लिखा, ‘कारगिल शहीदों थैं नमन एवं श्रद्धांजलि.. कारगिले लड़े मा छउँ, पलटनों आदेश चा, तू उदास न ह्वै माँ, यखुली नि छै तू तेरा दगड़ा सैरो देश चा, तू उदास ना ह्वै माँ.. कारगिल विजय दिवस पर हमारा सभी शहीद सैनिकों थैं नमन एवं श्रद्धांजलि। नरेंद्र सिंह नेगी के फैंस उनकी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहें है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की अभिनेत्रियों ने शहीदों की पत्नियों को समर्पित किया गीत। पढ़ें रिपोर्ट

बता दें, नरेंद्र सिंह नेगी (Narendra Singh Negi) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपने फैंस के लिए आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर कभी फोटो तो कभी गीत गाते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं, नेगी की ख़ास बात यह है कि उनकी हर वीडियो में वह गढ़वाली बोली बोलते हुए नजर आते हैं. उनका अपने उत्तराखंड से यही लगाव उन्हें ओर गायकों से अलग बनाता है, जिसके कारण उत्तराखंड की सिर्फ आज की नई युथ ही नहीं बल्कि उम्रदराज लोग भी नरेंद्र सिंह नेगी (Narendra Singh Negi) के दीवाने है, तभी तो नरेंद्र सिंह नेगी को गढ़रत्न कहा जाता है।

Exit mobile version