इन दिनों उत्तराखंड (Uttarakhand) के कलाकार अपने घरों में रहकर सोशल मीडिया (Social Media) पर टाइमपास कर रहें है. आए दिन इन लोगों की फोटोज़ व वीडिओज़ सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं। उत्तराखंड की जानी मानी एक्ट्रेस (Actress) मिनी उनियाल (Mini Uniyal) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव चल रहीं है हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एक फोटो शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: Kishan Mahipal का यूट्यूब चैनल लाइव! लगी बधाइयों की झड़ी !
दरअसल, मिनी उनियाल (Mini Uniyal) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से गिटार प्ले करते हुए एक तस्वीर साँझा की है. इस फोटो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहें है। मिनी ने फोटो शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘कभी-कभी केवल संगीत ही एक मात्र ऐसी दवा है, जिसकी दिल और आत्मा को जरूरत है.’ इस फोटो में मिनी का लुक काफी आकर्षक लग रहा है. इस पोस्ट पर उनके फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें: Karishma Shah ने खुद की लिखी कविता शेयर कर बयां की अपने मन की बात, यहां पढ़ें।
बता दें, मिनी उनियाल (Mini Uniyal) उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ावा देने के लगातार प्रयासरत रहती हैं. आए दिन वे उत्तराखंड की पारम्परिक वेशभूषा पहनकर सोशल मीडिया पर फोटोज़ व वीडिओज़ डालती रहती हैं. मिनी का यही अंदाज उनके फैंस को काफ़ी पसंद हैं।
यह भी पढ़ें: Hema Negi Karasi नया अवतार हुआ वायरल, जोगिनी बन सोशल मीडिया पर मचाई धूम।
बात करें मिनी उनियाल (Mini Uniyal) के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में वे उत्तराखंड के जागर सम्राट डा. प्रीतम भरतवाण (Dr Pritam Bhartwan) के नए वीडियो सांग ‘हिट बसंती डांडा’ (Hit Basanti Danda) में अभिनय करते हुए नज़र आयी थीं. इस गाने में उनके साथ एक्टर शैलेन्द्र पटवाल (Shailendra Patwal) भी अभिनय करते दिखे थे। यूट्यूब पर मिनी के इस गाने को दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया था।
‘हिट बसंती डांडा’ वीडियो सांग देखने के लिए क्लिक करें-